होटल में पार्टनर पिता-पुत्र ने हड़पा हिस्सा - विजन पैलेस होटल के एक हिस्सेदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट 

Partner father-son usurp part in hotel - a shareholder of Vision Palace Hotel lodges report
होटल में पार्टनर पिता-पुत्र ने हड़पा हिस्सा - विजन पैलेस होटल के एक हिस्सेदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट 
होटल में पार्टनर पिता-पुत्र ने हड़पा हिस्सा - विजन पैलेस होटल के एक हिस्सेदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र स्थित होटल विजन पैलेस के एक हिस्सेदार ने अपने चाचा व चचेरे भाई पर होटल में होने वाली आय का हिस्सा हड़पने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत जाँच के आधार पर पुलिस ने होटल के दो पार्टनर पिता-पुत्र के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। ओमती पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेपियर टाउन निवासी संदीप विजन ने एक शिकायत देकर बताया कि करमचंद चौक के पास स्थित होटल विजन पैलेस में वह, उसकी माँ इंदिरा विजन, चाचा आनंद कुमार व चचेरा भाई चिराग विजन सह भागीदार हैं। कुछ समय से होटल व रेस्टॉरेंट का संचालन व देखरेख एवं प्रबंधन चाचा आनंद कुमार व चिराग देख रहे हैं। उनके द्वारा 21 अप्रैल 2018 से सितम्बर 2020 तक होटल से हुई आय के हिस्से में गड़बड़ी कर आर्थिक हानि पहुँचाई गई है। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने चाचा आनंद कुमार व चचेरे भाई चिराग के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
इनका कहना है
होटल के एक पार्टनर द्वारा की गई शिकायत के बाद दो अन्य पार्टनरों पर मामला दर्ज किया गया है।
एस.पी. बघेल, टीआई

Created On :   22 March 2021 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story