- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दूरंतो एक्सप्रेस के स्टॉपेज का...
दूरंतो एक्सप्रेस के स्टॉपेज का यात्रियों को इंतजार, कुछ समय बाद कॉमर्शियल हॉल्ट घोषित होगा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मुंबई इलाहाबाद दूरंतो एक्सप्रेस के स्टॉपेज को लेकर यात्रियों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। रेल प्रशासन ने अगस्त माह के पहले सप्ताह में दूरंतों का कॉमर्शियल स्टॉपेज के संकेत देते हुए कहा था कि संभवत: 15 अगस्त के आसपास इलाहाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन दूरंतो एक्सप्रेस का ठहराव जबलपुर स्टेशन पर भी शुरु हो जाएगा, लेकिन माह के अंत तक भी ऐसी कोई घोषणा नहीं हो सकी।
वर्तमान में दूरंतो जबलपुर में रुक तो रही है, लेकिन अभी सिर्फ स्टाफ की चेजिंग हो रही है। इसका फायदा यात्रियों को नहीं हो पा रहा है। कहा जा रहा है कि एक- जबलपुर से कटनी के बीच ट्रेनें बिजली से दौड़ने लगेंगी, उसके बाद दूरंतो का कॉमर्शियल हॉल्ट घोषित कर दिया जाएगा, तब तक यात्रियों को मुंबई इलाहाबाद दूरंतो एक्सप्रेस का इंतजार करना ही पड़ेगा।
गाड़ियों में लगेंगे एक्सट्रा कोच
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 2 गाड़ियों में एक्सट्रा कोच लगाने का निर्णय लिया है। जिसमें जबलपुर रीवा शटल में 1वातानुकूलित कुर्सीयान और जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस में 1 शयनयान द्वितीय श्रेणी कोच लगाया जाएगा।
जबलपुर हावड़ा एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव आगामी त्योहारों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जबलपुर हावड़ा जबलपुर एक्सप्रेस का विजय सोता में 6 महीने तक के लिए प्रायोगिक ठहराव की घोषणा रेल प्रशासन ने की है। जिसमें 11447 जबलपुर हावड़ा एक्सप्रेस दोपहर 2.49 बजे आएगी और 2.50 बजे रवाना होगी। वहीं 11448 हावड़ा जबलपुर एक्सप्रेस सुबह 10.17 बजे आएगी और 10.18 बजे रवाना होगी। यह ठहरावा 2 सितम्बर से 1 मार्च 2019 तक रहेगा।
गांधीधाम एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव आज से
यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने गांधीधाम हावड़ा गांधीधाम एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव आज से श्री महावीर जी में तय किया है। जिसमें 12937 गांधीधाम हावड़ा एक्सप्रेस का दोपहर 12.48 बजे आगमन होगा और 12.50 बजे रवाना होगी। यह व्यवस्था 1 सितम्बर से 23 फरवरी तक रहेगी। वहीं 12938 हावड़ा गांधीधाम एक्सप्रेस रात 8 बजे आएगी और 9.02 बजे रवाना होगी। यह ठहराव 3 सितम्बर से 25 फरवरी तक रहेगा।
Created On :   1 Sept 2018 3:02 PM IST