यात्री ऑटो पलटने से चार घायल, नीलगाय आने से हुआ पलटी
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). कुछ लोगों को लेकर कारंजा से बोदेगांव जा रहा आटो कारंजा-दारव्ह मार्ग पर पलटी होने के कारण आटो में सवार 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 21 मार्च को स्थानीय रहेमत नगर निवासी शाह और बेग परिवार आटो क्रमांक MH 29 C 9656 मंे सवार होकर आधारकार्ड अपडेट करने के लिए बोदेगांव जा रहे थे की आटो के सामने अचानक नीलगाय आने से आटो पलटी हो गया । इस दुर्घटना में रहेमत नगर निवासी शबानाबी इरफान शाह (24), कैसर बेग (12), फाज़िल बेग (9) और शबाना परवीन बेग गंभीर रुप से घायल हाे गए । घायलों को तुरंत उपचार के लिए स्थानीय ग्रामीण उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया, यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के उपचार हेतु अमरावती भेजे जाने की जानकारी अस्पताल सूत्रों ने दी ।
Created On :   22 March 2023 3:44 PM IST