- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चलती बस से निकल गए पिछले दोनों...
चलती बस से निकल गए पिछले दोनों पहिए, बाल-बाल बचे यात्री

डिजिटल डेस्क सतना। नेशनल हाइवे-75 पर सोमवार की दोपहर एक अप्रत्याशित हादसे में एक मिनी बस नंबर एमपी 17 पी 0948 में सवार 2 दर्जन यात्री उस वक्त बाल-बाल बच गए जब कृष्णा ट्रेवल्स की इस बस के दोनों पिछले चके चलती बस से निकल कर भाग गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया गया है कि ये सडक़ हादसा रामपुरबघेलान थाना इलाके में सतरी मोड़ पर उस वक्त हुआ,जब बस रीवा से सतना की ओर आ रही थी।
मिट्टी में धंस गई बस
चलती बस के दोनों पिछले चके निकल भागने से बस का पिछला हिस्सा तकरीबन 12फिट तक घिसटते हुए सडक़ की मिट्टी में ही धंस कर फंस गया। भुक्तभोगी यात्रियों के अलावा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गनीमत थी कि जिस जगह पर गुल्ला टूटने और कमानी समेत चके निकलने भागने का ये वाकया हुआ,वहां पर सडक़ कच्ची थी। माना जा रहा है कि चलती बस में ऐसा हादसा अगर पक्की सडक़ पर होता तो बस पलट सकती थी। जहां पर ये हादसा हुआ,वहां पर सडक़ किनारे गहरी खाईं भी है। मिनी बस रीवा के प्रवेन्द्र सिंह के नाम पर है और सतना-रीवा के बीच रोज दो चक्कर मारती है।
नो पार्किंग : 3 बसों पर 33 हजार का जुर्माना
शहर के व्यस्तम सेमरिया चौराहे में सिद्धांत होटल के सामने नो-पार्किंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ी 3 यात्री बसों पर कोर्ट ने 33हजार रुपए की पेनाल्टी ठोंकी है। इन बसों में जहां फस्र्ट एड बॉक्स और सीज फायर के उपकरण नहीं थे, वहीं कंडक्टर और ड्राइवर भी वर्दी में नहीं थे। बस नंबर एमपी 19 पी 0231 को े10 हजार और एमपी 17पी 0326 को अदालत ने 13 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। दोनों बसें उसी कृष्णा ट्रेवल्स की हैं,जिस ट्रेवल कंपनी की बस नंबर एमपी 17 पी 0948 के दो पिछले चके सोमवार की दोपहर चलती गाड़ी से निकल भागे। नो पार्किंग में पकड़ में आई एक अन्य बस नंबर 19 पी 0619 पर भी कोर्ट ने 10 हजार की पेनाल्टी ठोंकी है।
एक ट्रक ने तोड़ी नो-इंट्री तो दूसरा था फुल स्पीड तीसरा मिला ओवर लोड
शहर के अंदर यमराज बन कर घूम रहे 3 ट्रकों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है। ट्रैफिक थानेदार विजय सिंह बघेल और सब इंस्पेक्टर संदीप चतुर्वेदी ने 4 फरवरी की रात 11 बजे पन्ना की ओर से रीवा की ओर जा रहे एक फुल स्पीड ट्रक नंबर एचआर 73 ए 7007 को रोकने की कोशिश की तो नहीं रुका। उसे प्वाइंट चलाकर अंतत: आगे पकड़ लिया गया। ट्रक से 3 हजार का अर्थ दंड वसूला गया है। इसी प्रकार नो-इंट्री तोडकऱ भाग रहे एक ट्रक को जहां 5 हजार की पेनाल्टी ठोंकी गई है, वहीं आरटीओ संजय श्रीवास्तव ने पन्ना से ओवर लोड रेत भर कर आ रहे ट्रक नंबर एमपी 16 एच 0790 को पकड़ कर साढ़े 16 हजार के जुर्माने की वूसली की। उधर, सोमवार को हेलमेट का उपयोग नहीं करने पर 102 बाइक सवारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस ने साढ़े 25 हजार का अर्थदंड वसूला।
.jpeg)
.jpeg)
Created On :   6 Feb 2018 1:42 PM IST