बाइक को ठोकर मारकर यात्री बस पलटी - दो की मौत ,दर्जन भर यात्री घायल

Passenger bus overturned after hitting the bike - two killed, a dozen passengers injured
बाइक को ठोकर मारकर यात्री बस पलटी - दो की मौत ,दर्जन भर यात्री घायल
बाइक को ठोकर मारकर यात्री बस पलटी - दो की मौत ,दर्जन भर यात्री घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलखाड़ू  पुलिस चौकी के समीप ग्राम झगरा  के पास गत रात्रि लगभग 10 :30 बजे जबलपुर से इंदौर जा रही ओम साईं राम ट्रेवल्स की बस पलट जाने से उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए । बस ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी जिससे उस पर सवार दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । इस बाइक को टक्कर मारने के बाद ही बस कुलाटी खाते हुए पलटी थी । बस सवार लगभग दर्जनभर यात्रियों को भी मामूली चोटें आई है ।
 जबलपुर से इंदौर के लिए रवाना हुई 
सूत्रों के अनुसार ओम साईं राम ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 15 पीए 2477 यात्रियों को लेकर जबलपुर से इंदौर के लिए रवाना हुई थी ।ग्राम झगरा के पास सड़क पर सामने अचानक एक बाइक आ गई । बस चालक ने उन्हें बचाने का प्रयास किया किंतु इसके पूर्व भी बाइक सवार बस से टकरा गए और दोनों सवार सड़क पर गिरे जिन्हें कुचलती हुई बस आगे बढ़ गई और 2 पलटनी खाकर किनारे लगी । पुलिस द्वारा बताया गया है कि हादसे में मरने वाले मोटरबाइक क्रमांक एमपी 20 एमयू 4473 के सवार उमरिया के बताएं जो कि कटंगी से जबलपुर की ओर आ रहे थे । पुलिस दूसरे बाइक सवार पता करने की कोशिश कर रही है । हादसे के बाद ग्रामीणों की सहायता से बस में सवार यात्रियों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया और रात में ही उनके परिजनों को भी सूचित किया गया ।रात में ही बस को हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया था ।
तेज गति पर थी बस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज गति से भाग रही थी और बाइक को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार चलकर सड़क पर गिरे थे ।सड़क पर गिरे बाइक सवारों में से एक बस के चाक के नीचे आ गया था जिससे उसका सिर कुचल गया।वहीं दूसरा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था और कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई । सूत्रों के अनुसार हादसे में हुई बस के यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद देर रात 12:15 बजे मेडिकल चिकित्सालय लाया गया ।
 

Created On :   19 Sept 2019 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story