संडे लॉकडाउन और होली के दिन नहीं चलेंगी यात्री बसें

Passenger buses will not run on Sunday lockdown and Holi days
संडे लॉकडाउन और होली के दिन नहीं चलेंगी यात्री बसें
संडे लॉकडाउन और होली के दिन नहीं चलेंगी यात्री बसें

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रविवार लॉकडाउन और अगले दिन होली (धुरेड़ी) को  बसों का संचालन नहीं होगा। सिटी बस का संचालन पिछले रविवार को लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के चलते किया गया था लेकिन इस बार यह संचालन नहीं होगा। सिटी बस सेवा दो दिन रविवार, सोमवार को  पूरी तरह बंद रहेगी। इधर यात्री बसों का अधिकृत रूप से केवल एक दिन ही संचालन प्रतिबंधित है। लॉकडाउन को यात्री बसें नहीं चलेंगी लेकिन सोमवार होली के दिन सरकारी बंदिश नहीं है पर इस दिन ज्यादातर ऑपरेटर बसों का संचालन नहीं करेंगे। एसोसिएशन के पिंटू तिवारी के अनुसार धुरेड़ी के दिन यात्री सुरक्षा के मद्देनजर हमेशा बसों का संचालन नहीं होता है। इस बार भी अधिकृत प्रतिबंध नहीं है लेकिन बसें सोमवार को भी नहीं चलाई जाएँगी। आरटीओ संतोष पाल के अनुसार अभी केवल रविवार लॉकडाउन को बसों पर प्रतिबंध है। शेष दिनों को लेकर कोई आदेश नहीं है। ऑपरेटरों के अनुसार कोरोना काल में संक्रमण बढऩे के साथ  वैसे भी बसों में यात्रियों की संख्या बीते एक सप्ताह से घट गई है। इससे पहले भी बसों में यात्रियों की संख्या सीमित थी। धीरे-धीरे संख्या में कुछ इजाफा होता उससे पहले ही कोरोना ने फिर से अपने पैर पसार लिये जिससे अब संचालन कठिन हो रहा है।

Created On :   27 March 2021 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story