बाइक की टक्कर से राहगीर की मौत - सिहोरा क्षेत्र में हुआ हादसा, मृतक के साथी की हालत गंभीर 

Passenger killed due to bike collision - accident in Sihora area, condition of deceaseds partner critical
बाइक की टक्कर से राहगीर की मौत - सिहोरा क्षेत्र में हुआ हादसा, मृतक के साथी की हालत गंभीर 
बाइक की टक्कर से राहगीर की मौत - सिहोरा क्षेत्र में हुआ हादसा, मृतक के साथी की हालत गंभीर 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम गौरहा में बीती रात खेत से लौट रहे दो युवकों को बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल ले जाया गया जहाँ एक की मौत हो गयी। हादसे की सूचना पाकर पुलिस ने अस्पताल पहुँचकर घायल के बयान दर्ज कर अज्ञात बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार ग्राम गौरहा निवासी 18 वर्षीय हिमांशु मेहरा गाँव में ही रहने वाले अपने साथी अमन रजक के साथ खेत की ओर गया था। खेत से लौटते समय मुख्य मार्ग पर अचानक सामने से एक बाइक सवार आया और तेज गति लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर लगने से दोनों सड़क पर गिर गये वहीं घटनास्थल के पास अँधेरा होने का फायदा उठाते हुए  बाइक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। इस दौरान वहाँ से कार लेकर गुजर रहे एक ग्रामीण की सहायता से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने एक घायल हिमांशु मेहरा को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। 
 

Created On :   16 Jan 2021 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story