- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिना टिकट यात्रियों को पैसे लेकर...
बिना टिकट यात्रियों को पैसे लेकर यात्रा करा रहे थे टीसी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रेलवे की विजिलेंस की टीम ने सुविधा एक्सप्रेस में कल रात छापा मारा तो पता चला कि टीसी कई यात्रियों को बिना टिकट ही पैसे लेकर सतना से मुंबई की यात्रा करा रहे थे। एक टीसी के पास तो हिसाब से 800 सौ रुपये एक्स्ट्रा मिले। पटना से एलटीटी जाने वाली सुविधा एक्सप्रेस में विजिलेंस की टीम के छापे से हड़कम्प मच गया। यह छापा उस सूचना पर मारा गया, जब किसी व्यक्ति ने विजिलेंस को सुविधा एक्सप्रेस में पैसे लेकर यात्रा कराने की शिकायत की। इस मामले में टीसी शशि सिंह तथा पीके सिंह के खिलाफ मामला बनाया गया है। विजिलेंस की टीम को शिकायत मिलते ही जब लंबी दूरी की ट्रेन दानापुर से एलटीटी जाने वाली सुविधा एक्सप्रेस में छापा मारा गया, तो कई यात्रियों ने जिनके पास टिकट नहीं थी, उन्होंने लिखित में विजिलेंस टीम को बयान दिया है कि टीसी ने उनसे पैसे ले लिये, लेकिन टिकट नहीं बनाई है।
यात्रियों के खुलासे से टीसी शशि सिंह घबरा गए और उन्होंने बचने के लिए कहा कि लंबी दूरी के यात्री हैं और वे थोड़ी देर में टिकट बना देते, लेकिन विजिलेंस टीम का कहना था कि यदि टिकट बनानी होती तो पहले ही बना दी जाती। आमतौर पर लंबी दूरी की ट्रेनों में जांच कम होती है, जिसका फायदा टीसी उठा लेते हैं तथा यात्रियों से पैसा लेकर यात्रा कराते हैं।
एक चादर ओढ कर सो गया दूसरा बाथरूम में छिप गया
बताया जाता है कि अनुपम मारकस, रवि मिश्रा एवं आशीष दुबे की टीम ने छापा मारा तो एक टीसी तो ऊपर की बर्थ पर जाकर सो गया तथा उसकी खोज जबलपुर से इटारसी तक की गई। इसी तरह से एक टीसी तो बाथरूम में घुस गया था, जो कि आधा घंटे बाद निकला। टीसी द्वारा पैसे लेकर बिना टिकट बनाए यात्रा कराने की पुष्टि यात्रियों द्वारा किये जाने के बाद टीसी के खिलाफ प्रकरण बनाकर कार्रवाई के लिए रेल अधिकारियों के पास भेज दिया गया है।
Created On :   19 Jan 2018 1:21 PM IST