जनरल टिकट व ट्रेनों की जानकारी लेने परेशान हो रहे यात्री

Passengers are worried about getting information about general tickets and trains
जनरल टिकट व ट्रेनों की जानकारी लेने परेशान हो रहे यात्री
जनरल टिकट व ट्रेनों की जानकारी लेने परेशान हो रहे यात्री

डिजिटल डेस्क जबलपुर । त्योहार के ठीक पहले जनरल ट्रेनों और जनरल रेल टिकट की जानकारी पाने के लिए यात्री परेशान हो रहे हैं। जनरल ट्रेन कब और कहाँ से कहाँ तक चलेगी, इसकी जानकारी लेने आए यात्रियों के साथ मुख्य आरक्षण केन्द्र और पूछताछ केन्द्र के स्टाफ का विवाद भी हो रहा है क्योंकि रेल स्टाफ को खुद ही नहीं पता कि इस बार होली के पहले यात्री ट्रेन चलेंगी भी या नहीं..?  रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन ने त्योहार के पहले 200 किलोमीटर के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन यात्रियों की सुविधा के लिहाज से करने के संकेत दिए थे, लेकिन होली के दिन नजदीक आने के बाद भी लोकल ट्रेनों का संचालन नहीं होने से यात्रियों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। यात्रियों के सामने मुश्किल यह है कि उन्हें होली पर अपने घर जाना है, वे कैसे जाएँगे, उनके जाने के लिए रेलवे क्या व्यवस्था कर रहा है, इस बारे में रेल प्रशासन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाया है। अगर सही जानकारी मिल जाए तो अन्य विकल्पों से सफर की योजना पर विचार किया जा सकता है। गौरतलब है कि रेल प्रशासन हर साल होली के समय स्पेशल गाडिय़ाँ चलाता है और इसी आस में यात्री स्टेशन के मुख्य आरक्षण केन्द्र और पूछताछ केन्द्र पर जानकारी लेने के लिए परेशान हो रहे हैं।
शक्तिपुंज एक्सप्रेस में आज और कल लगेगा एक्स्ट्रा कोच 
 त्योहार के पहले गाडिय़ों में प्रतीक्षा सूची के निराकरण के लिए रेल प्रशासन ने 20 और 21 मार्च को जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज स्पेशल ट्रेन में 1 शयनयान द्वितीय श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है। 

Created On :   20 March 2021 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story