हलाकान हो गए मुसाफिर - 6 घंटे की देरी से पहुँची श्रीधाम एक्सप्रेस

Passengers have become troubled - Shridham Express reached late by 6 hours
हलाकान हो गए मुसाफिर - 6 घंटे की देरी से पहुँची श्रीधाम एक्सप्रेस
हलाकान हो गए मुसाफिर - 6 घंटे की देरी से पहुँची श्रीधाम एक्सप्रेस

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दिल्ली से चलकर जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 02173 श्रीधाम एक्सप्रेस शनिवार को 6 घंटे देरी से जबलपुर स्टेशन पहुँची। ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेल अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को पिपरिया और इटारसी के बीच रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया था, जिसके चलते करीब तीन से चार घंटे यातायात बाधित रहा। इस दौरान जबलपुर से दिल्ली जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस भी पिपरिया स्टेशन पर खड़ी रही। दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुँचने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस शुक्रवार को करीब 4 बजे दिल्ली पहुँची। इसके बाद दोपहर 2 बजे दिल्ली से जबलपुर के लिए छूटने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस करीब सात घंटे की देरी से रात 9 बजे छूटी। करीब 6 घंटे की देरी से यह ट्रेन दोपहर 2:30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँची। श्रीधाम एक्सप्रेस के अलावा भी कई ट्रेनें देरी से गंतव्य तक पहुँचीं।
75 किलोमीटर की गति से पटरी पर दौड़ रहीं मालगाडिय़ाँ -  पश्चिम मध्य रेलवे ने फ्रेट मालगाडिय़ों की गति को नंबर वन रखते हुए 75 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से संचालन शुरू किया है। पमरे से पिछले पाँच दिन में 150 फ्रेट मालगाडिय़ों का संचालन 75 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से किया गया है। गौरतलब है कि इसके पहले मालगाडिय़ों की औसत गति 60 किलोमीटर प्रतिघंटे थी।

Created On :   27 Jun 2021 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story