- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टैण्ड के अंदर से ही ली जाएँगी...
स्टैण्ड के अंदर से ही ली जाएँगी सवारियाँ, बीच में नहीं होगा स्टॉप
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिला प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने और स्वच्छता को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किए जा रहे हैं। इसी के तहत रविवार को आईएसबीटी के पास रोज-रोज लगने वाले जाम ने निपटने के लिए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बस ऑपरेटर एसोसिएशन के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि अब बसों को स्टैण्ड से सवारी भर अगले स्टॉप पर ही रोका जाए। इसके साथ ही ऑटो एवं गाडिय़ों की बुकिंग बाहर चौराहे से नहीं बल्कि रेलवे स्टेशन की तरह आईएसबीटी से करने को कहा। कलेक्टर यहाँ की साफ-सफाई व्यवस्था को देखने पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने आईएसबीटी में पार्क विकसित करने के निर्देश भी दिए।
हटाएँ अतिक्रमण, करें मॉनीटरिंग
कलेक्टर ने कहा कि बस स्टैण्ड के साथ पास के चौराहों, सड़कों से ठेले वालों एवं अतिक्रमणों को हटाया जाए। इसके लिए आरटीओ, पुलिस व रेवेन्यु की टीम को सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आईएसबीटी में ऑटो क्रम से लगें, इसलिए सभी ऑटो ड्राइवर के नाम व नम्बर रजिस्टर करने के निर्देश आरटीओ को दिए। उन्होंने यह भी कहा कि बस स्टैण्ड परिसर से टायर या मैकेनिक की दुकानों को व्यवस्थित करें। बैठक में नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, एडिश्नल एसपी संजय कुमार अग्रवाल, एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया आदि उपस्थित थे।
मेन गेट खोलें तभी हल होगी समस्या
बताया जाता है कि माढ़ोताल आईटीआई की ओर से आने वाली बसों के प्रवेश के लिए बनाया गया मेन गेट मोनोपॉली के तहत बंद कर दिया गया है। दमोह सागर के अलावा नागपुर, भोपाल, कटनी आदि की ओर से आने वाली बसें इसी गेट से प्रवेश करते हुए सीधे आईएसबीटी में बने निर्धारित प्लेटफार्म में पहुँचतीं थीं। इस गेट के बंद होने के कारण पूरी बसें दीनदयाल चौराहा होते हुए आ और जा रही हैं। इसके कारण यात्रियों को परेशानियाँ होती हैं। रोजाना जाम की स्थिति भी बन रही है। परिसर में इस बात की चर्चा रही कि कलेक्टर के दौरे के दौरान भी इस गंभीर व बड़े मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई। यह बात भी सामने आई कि बस एसोसिएशन के सदस्य डीएम को उधर नहीं ले गए। हालाँकि आरटीओ संतोष पाल का कहना है कि उनके और प्रशासन के ध्यान में यह बात है अगली बैठक में इस पर चर्चा होगी।
मीटिंग में आए ये सुझाव
- बस ऑपरेटर्स ने कहा कि चालक व परिचालक को परिचय पत्र दिए जाएँ।
- आईएसबीटी में एक पुलिस चौकी बनाई जाए।
- कलेक्टर ने एक सप्ताह बाद पुन: बैठक कर निर्देशों के परिपालन में समीक्षा करने को कहा।
मंडी में फिर दिखी गंदगी, सचिव को लगाई फटकार, कहा ठेकेदार को दो नोटिस-
कृषि उपज मंडी की साफ-सफाई व्यवस्था को देखने के लिए रविवार को फिर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के साथ पहुँचे। यहाँ पर फिर से गदंगी दिखने मिली तो उन्होंने मंडी सचिव को जमकर फटकार लगाई। साथ ही सफाई ठेकेदार को नोटिस दिए जाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था पर मंडी सचिव के कार्य पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही कहा कि यदि ठेकेदार एक सप्ताह के भीतर समुचित सफाई व्यवस्था नहीं करते हैं तो उनकी बर्खास्तगी कर अमानत राशि जब्त की जाए। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को आवंटित जगह से ज्यादा जगह पर कब्जा करने पर अतिक्रमण हटाने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि मंडी में सफाई व्यवस्था मॉडल रूप में हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाएँ। इस दौरान अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, आरटीओ संतोष पाल, मंडी सचिव मनोज चौकीकर आदि उपस्थित थे।
इमरती तालाब को प्रदूषित होने से बचाएँ और हटाएँ अतिक्रमण
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने रविवार को ही गढ़ा स्थित इमरती तालाब का भी निरीक्षण कर नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ को मौके पर ही निर्देश दिए कि तालाब की साफ-सफाई सुनिश्चित करें और तालाब को प्रदूषित होने से बचाने के उपाय करें। यहाँ मौजूद मलबा, कचरा व गंदगी को हटाने के साथ अतिक्रमण कर सड़क में बनाई गईं दुकानों पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
Created On :   20 Feb 2022 10:43 PM IST