109 रेलवे स्टेशनों पर जारी होंगे पास

Passes will be issued at 109 railway stations for traveling in local trains
109 रेलवे स्टेशनों पर जारी होंगे पास
लोकल ट्रेनों में सफर 109 रेलवे स्टेशनों पर जारी होंगे पास

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके लगवा चुके लोगों के लिए बुधवार से लोकल ट्रेनों में यात्रा की इजाजत देने से जुड़ी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मुंबई महानगर पालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया कि सुबह सात बजे से महानगर और उपनगर के 109 रेलवे स्टेशनों पर पास जारी करने के लिए प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे। यह प्रमाणपत्र दिखाकर ही रेलवे की टिकट खिड़की से पास लिए जा सकेंगे।     

प्रमाणपत्र जारी करने से लिए मुंबई शहर के 53 रेलवे स्टेशनों पर 358 मदद केंद्र बनाए जाएंगे। इन केंद्रों पर पास लेने के इच्छुक लोगों को दोनों खुराक के प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी के साथ पहचान पत्र भी लाना होगा। मदद केंद्र पर बैठे कर्मचारी प्रमाणपत्र और पहचान पत्र की जांच कर प्रमाणपत्र जारी करेंगे। जिसके आधार पर यात्रा पास हासिल किया जा सकेगा। मदद केंद्र सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक चलेंगे। यहां से जारी प्रमाणपत्र के जांच के बाद रेलवे अधिकारी पास जारी करेंगे। फिलहाल ऑनलाइन ऐप तैयार नहीं है। इसके तैयार होने तक लोगों को ऑफलाइन ही प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को ऐलान किया था कि मुंबई में 15 अगस्त से ऐसे लोग लोकल ट्रेनों में सफर कर सकेंगे, जिन्हें कोरोना से बचाव के दोनों टीके लग चुके हैं और दूसरे टीके को 14 दिन पूरे हो चुके है। क्यूआर कोड जारी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष ऐप बनाया जा रहा है लेकिन जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं वे स्थानीय वार्ड ऑफिस से क्यूआर कोड ले सकेंगे। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद इस साल अप्रैल महीने से सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही लोकल ट्रेनों में यात्रा की इजाजत दी है। 

 

Created On :   10 Aug 2021 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story