कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार को दिया पतंगराव कदम का नाम 

Patangrao Kadams name given to Krishi Scientist Award
कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार को दिया पतंगराव कदम का नाम 
फैसला कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार को दिया पतंगराव कदम का नाम 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने राज्य के कृषि विभाग की ओर से दिए जाने वाले कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री दिवंगत डॉ.पतंगराव कदम का नाम दिया है। कृषि वैज्ञानिकों को दिए जाने वाले पुरस्कार का नाम अब डॉ.पतंगराव कदम कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार होगा। पतंगराव के बेटे विश्वजीत कदम प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार में कृषि राज्य मंत्री हैं। सोमवार को राज्य के कृषि विभाग ने पुस्कार को कदम का नाम दिए जाने के संबंध में शासनादेश जारी है। सरकार ने कहा है कि पतंगराव के कृषि और शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान को ध्यान में रखते हुए उनके नाम से पुरस्कार देने का फैसला किया गया है। राज्य के चार कृषि विश्वविद्यालयों के कार्यक्षेत्र में प्रत्येक एक उत्कृष्ट कृषि वैज्ञानिक को यह पुस्कार प्रदान किया जाता है। राज्य सरकार ने 3 दिसंबर 2021 को कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार वितरित करने के लिए मान्यता दी थी।
 

Created On :   9 May 2022 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story