- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मरम्मत के चलेत तीन बड़े कोविड...
मरम्मत के चलेत तीन बड़े कोविड सेंटरों में भर्ती नहीं होंगे मरीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के तीन बड़े कोविड सेंटरों में एक जून तक नए मरीजों को भर्ती करने पर रोक लगा दी गई है। बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स, दहिसर और मुलुंड इलाके में स्थित कोविड सेंटर में अगले कुछ दिन तक मरम्मत का काम चलेगा जिससे मॉनसून के दौरान अगर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आए तो इससे निपटा जा सके। बीकेसी कोविड सेंटर के डीन डॉक्टर राजेश डेरे के मुताबिक इस कोविड सेंटरों में भर्ती ज्यादातर मरीज चक्रवात ताऊ ते से पहले अस्पतालों में भेज दिए गए थे। पिछले एक साल से अस्थायी रूप से बनाया गया ढांचा काम कर रहा है। आगामी मॉनसून के मद्देनजर इनके मरम्मत की जरूरत थी, जिसके चलते यह फैसला लिया गया।बता दें कि मुंबई में फिलहाल छह जंबों कोविड सेंटर हैं। बीकेसी, दहिसर, मुलुंड के साथ भायखला, वरली और गोरेगांव में भी कोविड सेंटर चल रहे हैं। साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए महानगर में कुछ और बड़े कोविड सेंटर बनाने की तैयारी है। फिलहाल मुंबई में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काबू में हैं और पिछले कुछ दिनों से लगातार नए संक्रमितों की संख्या डेढ़ हजार के कम है। जबकि कुछ सप्ताह पहले मुंबई में रोजाना 11 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे। रविवार को कोरोना संक्रमण के 1431 नए मामले सामने आए जबकि 49 लोगों की मौत हुई थी। महानगर में अब तक 6 लाख 97 हजार 810 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि 14 हजार 623 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। फिलहाल राहत के चलते बीएमसी के पास मौका है कि वह मॉनसून से पहले कोविड सेंटरों की मरम्मत करा ले जिससे तीसरी लहर के दौरान परेशानी से बचा जा सके।
Created On :   24 May 2021 7:34 PM IST