इस्तीफा देकर चुनाव का सामना करें उद्धव ठाकरे

Patils challenge - Uddhav Thackeray should face the election by resigning
इस्तीफा देकर चुनाव का सामना करें उद्धव ठाकरे
पाटील की चुनौती इस्तीफा देकर चुनाव का सामना करें उद्धव ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  उपमुख्यमंत्री अजित पवार से संबंधित संपत्तियों को आयकर विभाग की जब्ती की कार्रवाई के बाद भाजपा अब महाविकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गई है। मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अब नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। मुख्यमंत्री को अजित जैसे सहयोगियों के साथ सरकार चलाने के बाद मध्यावधि चुनाव का सामना करना चाहिए। कोल्हापुर में पाटील ने कहा कि महाविकास आघाड़ी मंत्रिमंडल को सरकार चलाने का नैतिक आधार नहीं है। इसलिए मंत्रिमंडल को इस्तीफा दे देना चाहिए। पाटील ने कहा कि मेरी मांग के बाद शिवसेना सांसद संजय राऊत स्वभाविक रूप से कहेंगे कि भाजपा को सत्ता में आने की जल्दबाजी हो गई है लेकिन कोई भी व्यक्ति एक हजार घरों में सर्वे कर लें। इसमें लोगों की भावना सामने आएगी कि जिस सरकार से हमें सुरक्षा की अपेक्षाएं हैं उसी सरकार के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तारी के बाद जेल जाएंगे तो सरकार से कौसे कोई उम्मीद रहेगी। 

सोमैया के दावे पर परब ने दिया जवाब

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से राज्य के पूर्व गृह मंत्री देशमुख को गिरफ्तार किए जाने के बाद भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा है कि जेल जाने का अब अगला नंबर राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब का है। इस पर परब ने कहा कि सोमैया को इस तरह के बयान से क्या खुशी मिलती है मुझे नहीं मालूम। पर मैंने ईडी के कार्यालय में जाकर उसकी नोटिस का जवाब दे दिया है। मुझे ईडी की तरफ से कोई नया नोटिस नहीं मिली है। मैं अदालत की प्रक्रिया को मानने वाला व्यक्ति हूं।  
 

Created On :   2 Nov 2021 2:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story