- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- कर्जमाफी को लेकर पाटील का दावा, एक...
कर्जमाफी को लेकर पाटील का दावा, एक भी किसान नहीं रहेगा वंचित
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि राज्य में एक भी किसान कर्जमुक्ति के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। आवेदन नहीं कर पाने वाले किसानों को फिर से आवेदन करने का मौके देकर उन्हें भी कर्जमाफी का लाभ दिलाया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर सोमवार को करमाड़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन के शुभारंभ समारोह में मंत्री पाटील ने कहा कि अब तक राज्य के 1 लाख 67 हजार किसानों के बैंक खातों में सीधे रकम जमा की गई है।
बीजेपी ने किया अच्छी सरकार देने का प्रयास
राजस्व मंत्री चंद्रकांत दादा पाटील ने कहा कि 43 हजार गांवों के 200 मीटर इलाकों का विस्तार करने के लिए मंजूरी दी गई है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 तक के अतिक्रमणों को नियमित करने का निर्णय भी राज्य मंत्रिमंडल की ओर से किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सत्ता स्थापित करने के बाद पिछले तीन सालों में सरकार ने कई महत्वपूर्ण और विकासकार्यों के निर्णय लेकर अच्छी सरकार देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सामान्य व्यक्ति और किसान सुखी और संतुष्ट होना चाहिए, यही हमारा प्रामाणिक उद्देश्य है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे, विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े, विधायक अतुल सावे, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. भागवत कराड़ समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
किसानों की कर्ज माफी में सरकार ने दिखाई तेजी
इससे पहले नागपुर के शीतकालीन सत्र में प्रदेश सरकार ने किसानों की कर्ज माफी में तेजी दिखाते हुए 2 हजार 415 करोड़ रुपए मंजूर किए। इस राशि का इस्तेमाल किसानों की कर्जमाफी के लिए किया जाएगा। सहकारिता विभाग की तरफ से इस संबंध में शासनादेश जारी हो चुका है। इससे पहले सरकार ने 12 हजार 585 करोड़ रुपए स्वीकृत किया था। महज 10 दिन के सत्र में सरकार ने 20 विधेयक मंजूर करा लिए। मुख्यमंत्री ने इसे ऐतिहासिक करार दिया था।
Created On :   25 Dec 2017 10:53 PM IST