पटोले का पलटवार - बीजेपी को क्यों लग रही है मिर्ची, पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त से परेशान है जनता

Patole counterattack - why BJP is feeling chilly on some matters
पटोले का पलटवार - बीजेपी को क्यों लग रही है मिर्ची, पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त से परेशान है जनता
पटोले का पलटवार - बीजेपी को क्यों लग रही है मिर्ची, पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त से परेशान है जनता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि सत्तापक्ष का नेता ना हुआ को क्या, विपक्ष का नेता तो हुआ। इस तरह की नकारात्मक भूमिका वाले फडणवीस मुझ पर बयानबाजी कर रहे हैं। पटोले ने शुक्रवार को कहा कि फडणवीस के बयान को गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं है। गौरतलब है कि फडणवीस ने कहा था कि चर्चा में बने रहने के लिए पटोले अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार जैसे बड़े अभिनेताओं के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।

बच्चन-अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग रोकने का पटोले का दावा केवल पब्लिसिटी स्टंट है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने जनता की भावना सामने रखी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त से जनता परेशान है। इससे भाजपा नेताओं को क्यों इतनी मिर्ची लग रही है।  

Created On :   19 Feb 2021 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story