पटोले बोले - खड़गे के नेतृत्व में पुराना गौरव हासिल करेगी कांग्रेस, थरूर को बड़े अंतर से हराया

Patole said - Congress will regain its old glory under Kharges leadership
पटोले बोले - खड़गे के नेतृत्व में पुराना गौरव हासिल करेगी कांग्रेस, थरूर को बड़े अंतर से हराया
जश्न पटोले बोले - खड़गे के नेतृत्व में पुराना गौरव हासिल करेगी कांग्रेस, थरूर को बड़े अंतर से हराया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत लोकतांत्रिक तरीके से हुई है कांग्रेस, देश की एकमात्र पार्टी है जहां अध्यक्ष का चुनाव कार्यकर्ताओं के मतों से होता है। खड़गे के पार्टी अध्यक्ष बनने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने यह बात कही।

Attempts to spread religious hatred will never be successful: Nana Patole |  Udaipur Kiran

खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने उन्हें बधाई दी है। मुंबई कांग्रेस में खड़गे की जीत पर जश्न मनाया गया। पटोले ने कहा कि नए अध्यक्ष के पास विशाल अनुभव और सबके साथ काम करने की क्षमता है। मुझे पूरा विश्वास है कि खडगे की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर अपने गौरवशाली अतीत को हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि नए अध्यक्ष की अगुवाई में हम सब मिल कर केंद्र की तानाशाही सरकार को सत्ता से उखाड़ कर फेकेंगे।

Former Maharashtra CM Prithviraj Chavan Statement Over Youth Congress  Protes- Ann | इंडिया गेट पर ट्रैक्टर जलाकर प्रदर्शन करने पर उठे सवाल, पृथ्वीराज  चव्हाण बोले- क्या ...

आशा है खरगे कांग्रेस में विमर्श प्रक्रिया फिर शुरू करेंगे: पृथ्वीराज चव्हाण 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने विश्वास जताया है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पूर्व में पार्टी में मौजूद विमर्श प्रक्रिया को फिर से शुरू करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चव्हाण ने खरगे को निर्णायक वोट से जीतने के लिए बधाई दी। चव्हाण ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि खरगे अपने चुनावी और प्रशासनिक अनुभव का इस्तेमाल कांग्रेस को मजबूत करने और नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में करेंगे। मुझे विश्वास है कि वह पार्टी में पहले मौजूद विमर्श प्रक्रिया को फिर से शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष पद के लिए चुनाव कई वर्षों के बाद हुआ और पूर्णकालिक अध्यक्ष के कारण पार्टी का कायाकल्प होगा। चव्हाण ने कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर भी उत्साह है। महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने भी खरगे को शानदार जीत पर बधाई दी 

Mallikarjun Kharge Congress president: कांग्रेस को मिला परिवारवाद के आरोपों  का काट? मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत Mallikarjun Kharge won Congress president  election meaning for party

अध्यक्ष पद के चुनाव में शशि थरूर को बड़े अंतर से हराया

पूर्व केन्द्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी नेता शशि थरूर को बड़े अंतर से हराया।  लगभग 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। इससे पहले सीताराम केसरी गैर-गांधी अध्यक्ष रहे थे। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष खड़गे को बधाई देने के लिए निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा उनके आवास पर पहुंचीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी खड़गे को उनकी जीत पर बधाई दी है। मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत की घोषणा पार्टी के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने यहां की। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कुल 9,385 मत डाले गए। इनमें से मल्लिकार्जुन खड़गे को 7,897 मत मिले तो शशि थरूर ने 1,072 मत प्राप्त हुए। 416 मत अवैध घोषित किए गए। हालांकि मतगणना के दौरान थरूर खेमे ने मतदान में धांधली का मसला उठाया था। लेकिन मधुसूदन मिस्त्री ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि थरूर की ओर से लगाए गए ऐसे आरोपों का जवाब दिया जाएगा। गौरतलब है कि लगभग 80 साल के खड़गे 50 साल से अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं और वे लगातार 9 बार विधायक बने। वे कर्नाटक में वर्षों तक मंत्री रहे। बाद में वे दो बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा में पहुंचे। वे केन्द्र में रेल व श्रम मंत्री और राज्यसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं। खड़गे को बधाई देने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण सहित कई नेता दिल्ली पहुंचे हैं।

Shashi Tharoor Biography - लगे थे पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप

थरूर ने खड़गे को दी बधाई 

शशि थरूर ने अध्यक्ष पद के चुनाव में अपनी हार स्वीकार करते हुए नए अध्यक्ष खड़गे को बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान की बात, बड़ी जिम्मेदारी की बात है, मैं मल्लिकार्जुन खड़े को इस चुनाव में उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं। अंतिम फैसला खड़गे के पक्ष में रहा, कांग्रेस चुनाव में उनकी जीत के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देना चाहता हूं’। 

Created On :   19 Oct 2022 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story