पटोले की मांग - केंद्र नहीं तो राज्य सरकार दे अल्पसंख्यक छात्रोंं को छात्रवृत्ति

Patoles demand - State government should give scholarship to minority students if not center
पटोले की मांग - केंद्र नहीं तो राज्य सरकार दे अल्पसंख्यक छात्रोंं को छात्रवृत्ति
प्रधानमंत्री को लिखा पत्र  पटोले की मांग - केंद्र नहीं तो राज्य सरकार दे अल्पसंख्यक छात्रोंं को छात्रवृत्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कक्षा पहली से आठवी तक के अल्पसंख्यक समाज के छात्रों को केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली छात्रवृत्ति को अचानक बंद करने के फैसले की प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आलोचना की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि सरकार ने छात्रों से आवेदन मंगाए पर छात्रवृत्ति रोक दी है। इसका नुकसान राज्य के 13 लाख छात्रों को उठाना पड़ेगा। इस बीच प्रदेश कांग्रेस के कार्याध्यक्ष नसीम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर इस फैसले को रद्द करने की मांग की है। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से केवल मुस्लिम समाज के छात्र ही प्रभावित नहीं होंगे बल्कि शिख, पारसी, ईसाई, जैन व बौद्ध समाज के छात्र भी इस योजना में शामिल थे। यदि केंद्र सरकार इन छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दे सकती तो राज्य सरकार दे। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी शीतकालिन सत्र में आवाज उठाएगी। 

इसके पहले प्रदेश कांग्रेस के कार्याध्यक्ष व पूर्व मंत्री नसीम खान ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख कर कहा कि वर्ष 2006-07 से अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को यह वजीफा दिया जा रहा था पर अचानक एक नोटिस जारी कर इसे बंद कर दिया गया है। खान ने कहा कि सालाना एक लाख आमदनी वाले परिवारों के बच्चों को यह छात्रवृत्ति मिलती है। इससे समझा जा सकता है कि बेहद गरीब घरों के बच्चे ही इसके लाभार्थी थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह छात्रवृत्ति रोके जाने पर बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों की संख्या और बढ़ेगी। इस लिए प्रधानमंत्री से निवेदन है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए यह फैसले पर रोक लगाए। 

इस अपमान के लिए इस्तीफा दें सत्ताधारी दल के विधायक-सांसदः पटोले 

छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र के आराध्य देव हैं। लेकिन भाजपा की तरफ से बार-बार महाराज का अपमान किया जा रहा है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बाद अब पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने भी महाराज को लेकर गलतबयानी की है। इस अपमान को लेकर सत्ताधारी दलों के विधायकों-सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कही। 

गुरुवार कोप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पटोले ने कहा कि भाजपा को छत्रपति शिवाजी महाराज केवल चुनाव में वोट के लिए चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व तत्कालिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़े धूमधाम से अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक बनाने के लिए भूमिपूजन किया था। चुनाव में छत्रपति के आशीर्वाद से वोट भी मांगा था, पर अब भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। इससे लोगों में नाराजगी है। इस दौरान पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योदना में पैसे जमा करने के बावजूद किसानों को बीमा लाभ नहीं मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी बीमा कंपनियों के मुंबई स्थित कार्यालय में जाकर इस बारे में जवाब मांगेगी।    
 

Created On :   1 Dec 2022 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story