रिश्वत लेने पटवारी ने होटल के कमरे में बुलाया - रंगे हाँथ पकड़ा गया

Patwari called bribe in hotel room - caught red handed
रिश्वत लेने पटवारी ने होटल के कमरे में बुलाया - रंगे हाँथ पकड़ा गया
रिश्वत लेने पटवारी ने होटल के कमरे में बुलाया - रंगे हाँथ पकड़ा गया

डिजिटल डेस्क कटनी। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने बुधवार को कुठला थाना क्षेत्र के एक होटल में पटवारी जयकुमार चौधरी को पटवारा निवासी राममोहन शर्मा से दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे  हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि राममोहन शर्मा ने हल्का नंबर 12/33 पटवारा में खसरा नंबर 222/5 एवं 359/3, रकबा 39 आरए जमीन पत्नी मधु शर्मा के नाम पर खरीदी थी। नामांतरण के बाद रिकार्ड दुरुस्त करने एवं ऋण पुस्तिका के लिए आवेदन दिया था। जिस पर पटवारी जयकुमार चौधरी द्वारा ढाई हजार रुपये की मांग की गई और दो हजार रुपये में सौदा तय हो गया।
होटल के कमरे से ही चल रहा था आफिस
 राममोहन शर्मा ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी जबलपुर से की। जिस पर शिकायत की तस्दीक के बाद एसपी ने टीम गठित कर कार्यवाही के लिए कटनी भेजा। डीएसपी के अनुसार पटवारी जयकुमार चौधरी ने कुठला में होटल इंडिया में एक कमरा किराए पर ले रखा है और यहीं से अपने आफिस का संचालन करता है। राममोहन शर्मा ने होटल स्थित कमरा में दोपहर लगभग एक बजे जैसे ही पटवारी को रिश्वत की रकम दी, वैसे ही टीम ने पटवारी को पकड़ लिया। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। लोकायुक्त की टीम में श्री झरवड़े के अलावा निरीक्षक कमल उइके, आरक्षक विजय विष्ट, दिनेश दुबे, अमीन कावड़े एवं राकेश विश्वकर्मा शामिल थे।
 

Created On :   23 Oct 2019 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story