- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 15 हजार की रिश्वत के साथ लोकायुक्त...
15 हजार की रिश्वत के साथ लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा पटवारी

डिजिटल डेस्क सतना। लोकायुक्त की छापामार टीम ने बुधवार को रामपुरबघेलान थाना अंतर्गत ऐरा गांव में एक पटवारी राम सुमेर शर्मा को 15 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त के एसपी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि अमरपाटन तहसील क्षेत्र के ऐरा गांव के किसान सुरजीत सिंह ने इस आशय की लिखित शिकायत की थी कि हल्का पटवारी बच्चों के बीच जमीन बंटवारे के नामांतरण के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की तस्दीक के बाद उप पुलिस अधीक्षक बीके पटेल और इंस्पेक्टर डीएस मरावी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पटवारी ने जैसे ही 15 हजार की रिश्वत हाथ में ली,वैसे ही टीम ने दबिश दे दी।
पहला प्रयास हो गया था नाकाम
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि प्रभारी राजस्व निरीक्षक को ट्रैप करने के चार दिन पूर्व भी लोकायुक्त की टीम रामपुर बाघेलान आई थी, लेकिन तब आरोपी आरआई किसी वजह से तय जगह पर नहीं पहुंच पाया था, ऐसे में फिर बुधवार का दिन निर्धारित किया गया।
Created On :   28 Nov 2019 2:39 PM IST