10 हजार की घूस लेते हुए दबोचा गया पटवारी

कलेक्टर इलैयाराजा टी ने पटवारी को किया सस्पेंड 10 हजार की घूस लेते हुए दबोचा गया पटवारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहपुरा तहसील के हल्का नंबर 5 के पटवारी सुनील ठाकुर को गुरुवार की दोपहर लोकायुक्त ने 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे-हाथ दबोचा। आरोपी ने बेलखेड़ा निवासी कृष्णकांत सीरोठिया से जमीन का सीमांकन करने के बाद फील्ड बुक बनाने के नाम पर 15 हजार रुपए बतौर रिश्वत की माँग की थी। तीन दिन पूर्व कृष्णकांत ने इसकी िशकायत लोकायुक्त कार्यालय में की थी, जिसके बाद पटवारी पर ट्रैप कार्रवाई की गई। कार्रवाई के बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी ने पटवारी को निलंबित कर िदया है।
लोकायुक्त एसपी संजय साहू के मुताबिक शिकायत के बाद जाँच दल ने पहले कृष्णकांत और पटवारी की बातचीत को टेप कराया। इसके बाद कृष्णकांत ने पटवारी सुनील के शहपुरा तहसील कार्यालय में पहुँचकर जैसे ही रश्वत की रकम सौंपी डीएसपी लोकायुक्त दिलीप झरबड़े, निरीक्षक ऑस्कर किंडो, रंजीत सिंह व अन्य ने उसे पकड़ लिया।
हंगामा करके भागने का प्रयास किया
दोपहर करीब पौने एक बजे जैसे ही पटवारी सुनील को लोकायुक्त टीम ने ट्रैप िकया, उसने पैसे फेंककर हंगामा करते हुए भागने का प्रयास किया लेकिन टीम के आगे उसकी एक न चली। पटवारी सुनील के िखलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है।
26 साल से शहपुरा तहसील में है तैनात
सुनील कुमार त्रिमूर्ति नगर क्षेत्र में रहता है और वर्तमान में उसके पास तीन हल्कों का प्रभार है। 26 वर्ष पूर्व नौकरी ज्वाइनिंग के बाद से ही वह शहपुरा तहसील क्षेत्र में कार्यरत है। उसकी पूर्व में भी कई शिकायतें अधिकारियों तक पहुँची थीं लेकिन आज तक उसके िखलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

 

Created On :   2 Jun 2022 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story