धनंजय मुंडे पर बदला पवार का रुख- बचाव में उतरे राऊत, इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा का आंदोलन जल्द

Pawars attitude changed on Dhananjay Munde, Raut came to his rescue
धनंजय मुंडे पर बदला पवार का रुख- बचाव में उतरे राऊत, इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा का आंदोलन जल्द
धनंजय मुंडे पर बदला पवार का रुख- बचाव में उतरे राऊत, इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा का आंदोलन जल्द

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यौन उत्पीड़न के आरोपी राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे को लेकर राकांपा सुप्रीमों शरद पवार का रुख बदल गया है। एक दिन पहले मामले को गंभीर बताने वाले पवार ने शुक्रवार को कहा कि हमें मुंबई पुलिस की जांच पर विश्वास है। जांच पूरी होने के बाद पार्टी संभावित कार्रवाई पर विचार करेगी। इसके पहले गुरुवार की रात राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के घर पर हुई राकांपा नेताओं की बैठक में फिलहाल धनंजय से इस्तीफा न लेने का फैसला किया गया।

राकांपा सुप्रीमों पवार ने कहा कि एसीपी रैंक की महिला अधिकारी मुंडे पर लगे आरोपों की जांच करेगी। पवार ने कहा कि मैंने आरोपों को गंभीर बताया था पर अब इसको लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ कई शिकायतें सामने आई हैं। कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने उस महिला के खिलाफ शिकायतें की हैं। राकांपा अध्यक्ष ने विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए बगैर कहा कि भाजपा के एक बड़े नेता ने भी मुंडे का इस्तीफा नहीं मांगा बल्कि जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के ही एक पूर्व विधायक ने भी शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ शिकायत की है। गौरतलब  है कि पूर्व विधायक कृष्णा हेगडे ने गुरुवार को मुंडे पर आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ हनी ट्रैप में फसाने की कोशिश को लेकर पुलिस से शिकायत की थी।     

हमाम में सब नंगे हैः राऊत             

शिवसेना सांसद संजय राऊत ने यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे का खुलकर बचाव किया है। राऊत ने मुंडे के इस्तीफे की मांग करने वाली भाजपा को भी चेताया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष याद रखे कि ‘हमाम में सब नंगे हैं।’ ‘जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते।’ यह मंत्र देश में सभी लोगों के लिए लागू है। शुक्रवार को राऊत ने अपनी पत्नी वर्षा राऊत के साथ राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि मुंडे का तत्काल इस्तीफा नहीं लेना चाहिए। राऊत ने कहा कि इस्तीफे की मांग विपक्ष का ज्वलंत मंत्र होता है। विपक्ष कुछ होने पर इस्तीफे की मांग करता है। यदि ऐसा रहा तो हम लोग किसानों के आंदोलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हर दिन इस्तीफा मांगेंगे। राऊत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्रियों पर जो आरोप लग रहे हैं, राजनीति में विपक्ष ऐसे आरोप लगाता रहता है। विपक्ष चाहे जितना आरोप लगा ले लेकिन यह ध्यान रखिए कि राज्य सरकार मजबूत है। ऐसे आरोपों से सरकार का एक भी कील ढीला नहीं होगा। राऊत ने कहा कि इस मामले में दोनों तरफ से जांच होनी चाहिए। कोई राजनीति में है और मंत्री है। इसलिए वह गुनाहगार नहीं होता है। पवार से मुलाकात के सवाल पर राऊत ने कहा कि मेरी उनसे पारिवारिक मुलाकात थी। पत्नी वर्षा राऊत की ओर से 55 लाख रुपए के कर्ज को वापस लौटाने के आरोपों पर राऊत ने कहा कि संविधान में ऐसा नहीं लिखा है कि हर आरोप का जवाब देना है। 

मुंडे के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार से भाजपा का आंदोलन 

मंत्री मुंडे के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की ओर से सोमवार से राज्य भर में आंदोलन किया जाएगा। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष उमा खापरे ने शुक्रवारी को यह घोषणा की। खापरे ने कहा कि सामाजिक न्याय जैसे विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले मंत्री पर एक महिला ने आरोप लगाया है। इस आरोप को दखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मुंडे से इस्तीफा मांगाना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री इस्तीफे लेने की बजाय इस बारे में प्रतिक्रिया भी नहीं व्यक्त कर रहे। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भी मुंडे का इस्तीफा नहीं लिया। इसलिए महिला मोर्चा को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री पद पर रहने वाले व्यक्ति का ऐसा व्यवहार होगा तो समाज में क्या संदेश जाएगा? 

Created On :   15 Jan 2021 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story