- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डेढ़ करोड़ चुकाओ वरना मकान होगा...
डेढ़ करोड़ चुकाओ वरना मकान होगा नीलाम
-टैक्स वसूली के प्रकरण में स्टेट जीएसटी ने दमोहनाका स्थित इलेक्ट्रिक फर्म पर कुर्की की कार्रवाई की
डिजिटल डेस्क जबलपुर।10 सालों से अलग-अलग मदों में एक करोड़ छप्पन लाख का टैक्स न चुकाने वाली दमोहनाका स्थित अनंत इंटरप्राजेज नाम की फर्म पर गुरुवार की शाम स्टेट जीएसटी की टीम ने कुर्की की कार्रवाई की। मौके पर पहुँची टीम ने दुकान से इलेक्ट्रिक तारों के बंडल और अन्य सामान जब्त करते हुए फर्म संचालकों को अंतिम मोहलत का नोटिस जारी देते हुए टैक्स न चुकाने पर मकान नीलाम करने की चेतावनी दी है।
स्टेट जीएसटी की असिस्टेंट कमिश्नर वैष्णवी पटेल ने बताया कि दमोहनाका स्थित श्री अनंत इंटरप्राइजेज पर पिछले 10 वर्षों में अलग-अलग विधानों के तहत करीब एक करोड़ 56 लाख रुपए की राशि बकाया है। श्रीमती पटेल के अनुसार वसूली कार्रवाई को लेकर कई बार फर्म के प्रोपराइटर को नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा लगातार असहयोग किए जाने के कारण एवं विभाग द्वारा कई मौके दिए जाने के बावजूद बकाया राशि जमा नहीं की गई। लिहाजा गुरुवार को कुर्की व माल जब्त की कार्रवाई की गई। श्रीमती पटेल ने बताया िक पूर्व में अनंत इंटरप्राइजेज का निवासरत मकान विभाग द्वारा कुर्क किया जा चुका है, अगर जल्द ही व्यवसायी द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो कुर्क किए गए मकान को नीलाम करने की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में राÓय कर अधिकारी मनीष जैन, रिनी शुक्ला, एपीसी साहू एवं वाणिÓय कर निरीक्षक विनय कोल, राजीव शेंद्राम, सोनिका परिहार, सरला, निधि आदि की मौजूदगी रही।
Created On :   5 Aug 2021 11:34 PM IST