- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रिचा चड्ढा से माफी मांगने को तैयार...
रिचा चड्ढा से माफी मांगने को तैयार हैं पायल घोष, अनुराग कश्यप मामले में लिया था नाम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री पायल घोष ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि वे फिल्म अभिनेत्री रिचा चड्ढा को लेकर दिए गए बयान को लेकर खेद व्यक्त करती हैं व बिना शर्त माफी मांगने को भी राजी है। घोष इन दिनों फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर लगाए गए यौन उत्पीड़न को लेकर सुर्खियों में है। वहीं सुनवाई के दौरान चड्ढा के वकील विरेंद्र तुलझापुरकर ने कहा कि उनकी मुवक्किल माफी को स्वीकार करने को तैयार हैं। पिछले सप्ताह चड्ढा ने घोष के खिलाफ हाईकोर्ट में मानहानि का दावा दायर किया था। जिसमें चड्ढा ने दावा किया था कि घोष ने उनके खिलाफ मानहानिपूर्ण बयानबाजी की है। रिचा चड्ढा ने इसके लिए एक करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की थी।
बुधवार को न्यायमूर्ति एके मेनन के सामने घोष के वकील नितिन सातपुते ने कहा कि मेरे मुवक्किल (घोष) को अपने बयान पर खेद है। वे चड्ढा की छवि नहीं धूमिल करना चाहती थी। मेरी मुवक्किल चड्ढा की प्रशंसक हैं और उनका सम्मान करती हैं। वे अपना बयान वापस लेकर माफी मांगने को राजी हैं। इस पर चड्ढा के वकील विरेंद्र तुलझापुरकर ने कहा कि मेरी मुवक्किल माफीनामा स्वीकार करने को तैयार हैं। वे घोष से कोई हर्जाने की मांग नहीं करेंगी। इसके बाद न्यायमूर्ति ने मामले की सुनवाई 12 अक्टूबर 2020 तक के लिए स्थगित कर दी। इस तारीख को दोनों पक्षकारों को अदालत में मामले को सुलझाने से जुड़ा समझौता पत्र पेश करना होगा। इस दौरान मामले में पक्षकार कमाल खान के वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल अब याचिकाकर्ता के खिलाफ सोशल मीडिया में कुछ नहीं पोस्ट करेंगे। न्यायमूर्ति ने मामले से जुड़े पक्षकारों को याचिकाकर्ता चड्ढा के बारे में अपत्तिजनक बयान देने से रोक दिया है।
Created On :   7 Oct 2020 7:46 PM IST