- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- एडवाइजरी जारी करने के बाद भी नहीं...
एडवाइजरी जारी करने के बाद भी नहीं हुआ भुगतान
सहारा के निवेशकों को राहत नहीं, एक सप्ताह में पेमेंट का फरमान भी बेअसर
डिजिटल डेस्क कटनी । सहारा के्रडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के निवेशकों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। जन सुनवाई में शिकायतों के बाद प्रशासन के दबाव में कुछ निवेशकों को प्रबंधन ने एडवाइजरी तो जारी कर दी लेकिन रकम का भुगतान करने हाथ खड़े कर दिए। अभी भी ढाई सौ से अधिक ऐसे निवेशकों को भुगतान का इंतजार है, जिन्होने ने प्रशासन के सामने गुहार लगाई और उनके प्रकरण भुगतान के लिए सहारा के्रडिट को ऑपरेटिव सोसायटी प्रबंधन को सौंपे। पिछले तीन माह में प्रशासन द्वारा कई बार कार्यवाही की चेतावनी दी गई लेकिन यह भी बेअसर साबित हुई। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले दिनों इस तरह की फायनेंस कंपनियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए थे।
255 खातेदारों की सौंपी सूची
संस्थागत वित्त की ओर से सहारा के्रडिट को ऑपरेटिव सोसायटी प्रबंधन को 255 खातेदारों की सूची सौंपकर भुगतान करने के निर्देश दिए है। संस्थागत वित्त अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन की ओर से सहारा प्रबंधन को एक साल में 13 पत्र लिखे जा चुके हैं। पिछले एक साल के भीतर सहारा के्रडिट को-आपरेटिव सोसायटी में निवेश करने वाले 415 लोग जनसुनवाई में शिकायत कर चुके हैं। इन शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन द्वारा कई बार चेतावनी भी दी गई लेकिन इसका कोई असर सहारा प्रबंधन पर नहीं पड़ा।
भुगतान के दावों की खुली कलई
सहारा प्रबंधन ने संस्थागत वित्त को जनसुनवाई में शिकायत करने वाले निवेशकों में से 65 निवेशकों को ही भुगतान की जानकारी दी गई। पिछले सप्ताह छह निवेशकों को एडवाइजरी जारी की गई, जब संस्थागत वित्त अधिकारी ने भुगतान की जानकारी ली तो पता चला कि जिन निवेशकों को एडवाइजरी जारी की गई है उनके खाते में हैडआफिस से भुगतान ही नहीं हुआ है।
Created On :   20 Feb 2020 3:19 PM IST