पेटीएम प्रदेश को सौ से ज्यादा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर देगी 

Paytm will provide more than 100 oxygen concentrators to the state
पेटीएम प्रदेश को सौ से ज्यादा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर देगी 
पेटीएम प्रदेश को सौ से ज्यादा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर देगी 

सीएम की पेटीएम संस्थापक से चर्चा, तन्खा ने कहा- और मदद करेंगे विजय शेखर
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि पेटीएम कंपनी मप्र को 100 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर देगी। इस संदर्भ में उनकी बुधवार को पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा से बात हुई है। श्री तन्खा ने यह बात मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी उस बयान के मद्देनजर कही, जिसमें बताया गया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई चर्चा में पेटीएम संस्थापक ने मध्यप्रदेश को 100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर देने और प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर सहमति जताई है। श्री तन्खा ने ट्वीट कर कहा, च्शिवराज सिंह चौहान जी, वो 100 नहीं, ज्यादा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर देंगे। यह मेरी जिम्मेवारी है। विजय शेखर बड़े दिल के व्यक्ति हैं और मप्र को बहुत पसंद करते हैं। जबलपुर के लिए स्पेशल प्रेम है। आपके फोन के तुरंत बाद उन्होंने मुझसे कोविड रिलीफ की पूरी रूपरेखा डिस्कस की। कई और उद्योगपति जिनसे आपकी प्रदेश को मदद एवं सहयोग की चर्चा हुई है, को भी मदद और सहयोग बढ़ाने के लिए खुद-ब-खुद आग्रह कर रहा हूँ। 
 

Created On :   29 April 2021 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story