छिंदवाड़ा में छुटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण मतदान

Peaceful polling except for sporadic incidents in Chhindwara
छिंदवाड़ा में छुटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण मतदान
छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा में छुटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण मतदान

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नगर निगम छिंदवाड़ा के महापौर के 10 एवं 48 वार्डों के 185 पार्षद प्रत्याशियों के लिए बुधवार को वोटिंग हुई। छुटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो शहर में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। कही मतदान केंद्र बदलने पर मतदाताओ ने नाराजगी जाहिर की तो कहीं मतपर्ची नहीं पहुंचने की शिकायतें सामने आई। सुबह 7 से शुरु हुई मतदान की प्रक्रिया देर शाम 6 बजे तक भी जारी रही। जिन मतदान केंद्रों में अधिक मतदाता बचे थे, वहां पर अधिकारियों ने देर शाम तक वोटिंग कराई। छिंदवाड़ा नगर निगम में 68.9 प्र्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 66.5 प्रतिशत महिला एवं 71.4 प्रतिशत पुरुष व 66.7 प्रतिशत थर्ड जेंडर मतदाताओं ने वोटिंग की। छिंदवाड़ा नगर निगम के अलावा अमरवाड़ा नगर पालिका में भी चुनाव प्रक्रिया हुई। यहां पार्षद पद के 63 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए थे। यहां वोटिंग 78 प्रतिशत रहा। जिसमें 75.1 प्रतिशत महिला व 81 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

प्रत्याशियों के बीच नोंकझोंक और शिकायतों का चला दौर
नगर निगम चुनाव में लगभग हर वार्ड में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोंकझोंक और शिकवे शिकायतों के दौर चलता रहा। पूरा दिन पुलिस और प्रशासनिक टीम विवादों को सुलझाने मशक्कत करती देखी गई। वार्ड नम्बर ३९ में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के बीच एक दूसरे पर मतदान प्रभावित करने के आरोप लगाते हुए विवाद किया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी को पोलिंग बूथ से दूर किया। वार्ड नम्बर ३२ में एक युवक पर फर्जी मतदान के आरोप लगाते हुए भाजपा और कांग्रेस समर्थक एक दूसरे से भीड़ गए। हालांकि युवक का वोटर  लिस्ट में नाम था। दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई थी। सीएसपी, टीआई और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश के बाद मामला शांत कराया। वार्ड नम्बर १२ में बूथ प्रभारी द्वारा एक फर्जी वोटर को पकड़ा गया। उसने रुपए लेकर वोट करने की बात भी स्वीकारी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फर्जी वोटर को कुंडीपुरा पुलिस के हवाले किया गया है।

Created On :   7 July 2022 6:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story