नाली में ऑयल बहाने पर लगाया जुर्माना - गंदगी फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई 

Penalty imposed on pouring oil in the drain - strict action will be taken on those who spread the dirt
नाली में ऑयल बहाने पर लगाया जुर्माना - गंदगी फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई 
नाली में ऑयल बहाने पर लगाया जुर्माना - गंदगी फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पर निगरानी के लिए तैनात किये गए प्रशासनिक अधिकारियों में से संयुक्त कलेक्टर दिव्या अवस्थी ने मंगलवार की सुबह दयानंद सरस्वती वार्ड का भ्रमण किया और लोगों से चर्चा कर शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग की अपील की। डिप्टी कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान सड़क किनारे मकान का मलबा फेंकने पर नवीन विद्या भवन के पास रह रहे अविनाश शिवहरे पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया तथा भविष्य में उन्हें ऐसा न करने की समझाइश दी। इसके अलावा ब्लूम चौक के पास स्थित बॉश डीजल इंजन ऑयल के अधिकृत विक्रेता अमिताभ आनंद पर नाली में ऑयल बहाये जाने पर चालानी कार्यवाही की तथा मौके पर पाँच हजार रुपये का जुर्माना वसूला। इस दौरान भँवरताल पार्क के पास बन रही बिल्डिंग के बेसमेंट में खुले में पेशाब करने पर एक व्यक्ति पर भी 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
 

Created On :   18 Dec 2019 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story