- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- पेंच टाइगर रिज़र्व को मिल सकता है...
पेंच टाइगर रिज़र्व को मिल सकता है अवार्ड -ऑडिट टीम ने सुरक्षा व्यवस्था की टटोली नब्ज
डिजिटल डेस्क सिवनी । नेशनल टाइगर कजर्वेशन अथार्टी ऑफ इंडिया(एनटीसीए) के फरमान पर पेंच टाइगर रिजर्व का पहली बार सुरक्षा ऑडिट हो गया। दो दिनों तक तीन सदस्यीय टीम ने पार्क के कोर और बफर एरिया में सुरक्षा प्रबंधन पर अलग अलग बिंदुओं पर जानकारी ली। ग्रामीणों से मुलाकात की। इसके अलावा पार्क में उपलब्ध सुरक्षा हालातों और मौजूदा संसाधनों पर प्वाइंट तय किया गया। इसके बाद बेहतर प्रबंधन वाले पार्क को पुरस्कृत किया जाएगा। शिकार,आगजनी और अन्य घटनाओं पर की गई कार्रवाई पर भी प्वाइंट लिए गए। पार्क में सुरक्षा कैंप, वॉच टॉवर, सुरक्षा के लिए बंदूकें और पिस्टल, सुरक्षा गार्डों की परिपक्वता, ट्रेनिंग और अन्य सुरक्षा के संबंध में आंकड़े जुटाए गए।टीम अब सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए रवाना हो गई। हालांकि पेंच की सुरक्षा ऑडिट की रिपोर्ट का परफार्मेंस बाद में पता लगेगा। सभी टाइगर रिजर्व में ऑडिट होने के बाद रिपोर्ट सामने आएगी।
ये थे टीम में
जानकारी के अनुसार कर्नाटक के रिटायर्ड पीसीसीएफ बीके सिंग, एनटीसीए के मैंबर ओलेक्स, और आईपी बोपन्ना ने ऑडिट के लिए पार्क अफसरों की मौजूदगी में काम किया। टीम ने पार्क की सुरक्षा के लिए अभी तक हुए काम और उसकी रिपोर्ट को जाना। शिकार,आगजनी और अन्य घटनाओं पर की गई कार्रवाई पर भी प्वाइंट लिए गए। पार्क में सुरक्षा कैंप, वॉच टॉवर, सुरक्षा के लिए बंदूकें और पिस्टल, सुरक्षा गार्डों की परिपक्वता, ट्रेनिंग और अन्य सुरक्षा के संबंध में आंकड़े जुटाए गए।
मिलेगा पुरस्कार
एनटीसीए ने कुछ साल पहले चार से पांच पार्कों का सुरक्षा ऑडिट कराया था। इसमें पहले स्थान पर कान्हा को रखा गया था जबकि सबसे कम अंक कर्नाटक के टाइगर रिजर्व को मिले थे। अब एनटीसीए ने सुरक्षा बेहतर रखने के लिए सभी टाइगर रिजर्व में इसे लागू कर दिया गया। सभी का ऑडिट होगा। इसके बाद बेहतर प्रबंधन वाले पार्क को पुरस्कृत किया जाएगा। टीम ने पार्क की सुरक्षा के लिए अभी तक हुए काम और उसकी रिपोर्ट को जाना।
Created On :   31 March 2018 7:16 PM IST