रोड के लिए अपनी जमीन देने तैयार हो गए लोग

People are ready to give their land for the road
रोड के लिए अपनी जमीन देने तैयार हो गए लोग
नौदरा ब्रिज से क्राइस्ट चर्च और वहाँ से घंटाघर तक रोड के लिए अपनी जमीन देने तैयार हो गए लोग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नौदरा ब्रिज से क्राइस्ट चर्च रोड और वहाँ से घंटाघर तक बनने वाली स्मार्ट रोड की बाधाओं को दूर करने निगमायुक्त ने शुक्रवार को कई भू-स्वामियों से चर्चा की और बीच का रास्ता निकालते हुए उन्हें जमीन देने के लिए तैयार कर लिया। करीब आधा दर्जन स्थानों पर भूमि न मिलने से समस्या खड़ी हो रही थी और सड़क का निर्माण भी अधर में लटक गया था। स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक एवं निगमायुक्त  संदीप जीआर ने स्मार्ट रोड फेस 3 के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली। जानकारी के दौरान अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्यों को पूर्ण करने में भूमि सम्बंधी कुछ अड़चनें हैं जिससे निर्माण कार्यों में  रुकावट पैदा हो रही है। इस पर श्री जीआर ने नागरिकों से चर्चा की और उन्हें  स्मार्ट रोड के लाभ बताते हुए  शहर हित को ध्यान में रखते हुए सहयोग करने का आह्वान किया। निगमायुक्त की समझाइश एवं संवाद के बाद लोग जमीन देने तैयार हो गए। जमीन का अधिग्रहण नहीं होने से स्मार्ट रोड का काम अटका पड़ा था। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त वेदप्रकाश चौधरी  आदि उपस्थित रहे। जानकारों का कहना है कि क्राइस्टचर्च और नौदराब्रिज मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर लंबे समय से कवायद की जा रही थी, लेकिन समन्वय न होने की वजह से कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा था। इसी तरह सिविल लाइन मार्ग के विस्तारीकरण में भी रहवासियों ने समझदारी दिखाते हुए जमीन दी थी।
 

Created On :   14 Aug 2021 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story