- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हरा मटर खाकर लोग हो रहे डायरिया का...
हरा मटर खाकर लोग हो रहे डायरिया का शिकार -सैकड़ों पहुंचे अस्पताल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। फसलों पर अंधाधुंध जहरीले रसायन के छिड़काव का असर अब मानव स्वास्थ्य पर दिखाई देने लगा है । यहां पिछले दिनों अस्पतालों में सैकड़ों मरीज आए जो डायरिया के शिकार थे इनमें एक समानता यह थी की सभी हरा मटर खाने के बाद बीमार पड़े थे ।
सभी ने खाये थे हरे मटर
यहां एक निजी अस्पताल में तीन परिवारों के दर्जन भर से भी ज्यादा लोग डायरिया के शिकार होकर पहंचे इसके साथ अन्य अस्पतालों में ऐसे ही मरीज जब बडी़ संख्या में पहुंचने लगे तो डाक्टरों के कान खड़े हो गए । शीतकालीन डायरिया के शिकार मरीज तो आते थे किंतु मरीज इतने बड़ी संख्या में नहीं होते थे । इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश की गई तो जो कारण सामने आया वह चौंकाने वाला था ।सभी मरीजों में एक समानता थी कि इन्होंने हरा मटर खाया था । खोजबीन से यह तथ्य सामने आया कि फसलों में जो कीटनाशक रसायन डाले जा रहे हैं उसक ा दुष्प्रभाव मानव स्वास्थ्य पर दिखाई देने लगा है ।
सावधानी जरूरी
डाक्टरों का कहना है कि हरी सब्जियां खास तौर पर मटर आदि सोच विचार कर धोकर अच्छे से साफ करके ही खाएं बेहतर होगा कि ऐंसी चीजों को गर्म पानी में धोकर या फिर उबालकर या फिर अच्छे से पकाकर ही उपयोग में लाएं ।
Created On :   21 Dec 2019 2:11 PM IST