- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डेढ़ हजार घरों की बस्तियों के...
डेढ़ हजार घरों की बस्तियों के रास्तों को लोगों ने खुद ही कर दिया बंद - लोगों को किया तैनात

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हमारे मोहल्ले और कॉलोनी में कौन आ रहा है और कौन जा रहा है इसके लिए हमें खुद ही जागरूक होना होगा। अगर लोग जगरूकता दिखाएँ तो कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की इस लड़ाई में बहुत हद तक मदद मिल सकेगी। ऐसी ही जागरूकता का परिचय बड़ी खेरमाई मंदिर के आसपास की आधा सैकड़ा कॉलोनियों के लोगों ने दिया है। डेढ़ हजार घरों की बस्तियों के सभी रास्ते क्षेत्रीय नागरिकों ने खुद ही बंद कर दिए हैं और लोगों की समय-समय पर तैनाती कर दी है। हर आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके। बड़ी खेरमाई मंदिर के पास स्थित खाई मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, सिंधी कैंप, हनुमानताल थाना के पीछे स्थित पुलिस क्वार्टर और भटेरा जाने वाले जितने भी मार्ग हैं उनमें ऑटो-रिक्शा, हाथ ठेला व वाहनों को खड़ा करके रास्ते बंद किए गए हैं।
क्षेत्रीय निवासी जय जांगड़े, कंधी घनघोरिया, विजय सोनकर, मनोज व अजय ने बताया कि उनके मोहल्लों में बाहरी लोगों का बहुत ज्यादा आना-जाना था जिसके कारण संक्रमण फैलने का डर था और कफ्र्यू के दौरान भी उन रास्तों से भीड़ िनकल रही है जिसे देखते हुए उन्होंने रास्ते बंद करने का फैसला िलया। इन रास्तों पर अब हमारे मोहल्ले वाले पहरा देते हैं और हर आने-जाने वाले से जानकारी ले रहे हैं ताकि हमें पता रहे कि कौन आया है और कौन गया है। अगर कोई विवाद करता है तो पुलिस का सहयोग भी हमें मिलता है। इस तरह जो भी नियम तय किए गए हैं हम उसका पालन कर रहे हैं।
Created On :   3 April 2020 2:30 PM IST