- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुंदर नगर उद्यान का नाम ख्वाजा गरीब...
सुंदर नगर उद्यान का नाम ख्वाजा गरीब नवाज होने पर भड़के लोग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के मालवणी इलाके में एक मैदान को टीपू सुल्तान का नाम देने को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी खत्म नहीं हुआ था कि सातांक्रुज पूर्व के कालिना इलाके में एक उद्यान को ‘ख्वाजा गरीब नवाज’ का नाम दे दिया गया है। सुंदर नगर इलाके में स्थित इस उद्यान को पहले ‘सुंदर नगर उद्यान’ के नाम से ही जाना जाता था। लेकिन कांग्रेस नगरसेवक रफीक शेख के प्रस्ताव पर इसका नाम बदले जाने से नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। मामले में मुंबई महानगर पालिका और पुलिस से शिकायत की जा चुकी है और उद्यान का पुराना नाम बहाल न किए जाने से पर लोगों ने मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।
इलाके में स्थित आम्रपाली हाऊसिंग कोआपरेटिव सोसायटी सहित दर्जनभर हाउसिंग सोसाईटी की ओर से उद्यान का नाम बदलने के मामले में महानगर पालिका के उद्यान विभाग और नजदीकी वाकोला पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई है।
सोसायटी के अध्यक्ष नरेंद्र बुतोला ने कहा कि उद्यान को इलाके के नाम से ही जाना जाता था। यह यहां की पहचान थी इसे कोई धार्मिक नाम नहीं दिया जाना चाहिए। ऐसा नहीं है कि हम उद्यान का नामकरण किसी हिंदू देवी देवता के नाम पर करना चाहते हैं। हम बस यह चाहते हैं कि इसका मूल नाम बरकरार रहे जो इलाके के नाम से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर बीएमसी और पुलिस ने शिकायत अनसुनी की तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। आसपास के इलाके में स्थित पार्कबे कोआपरेटिव हाउसिंग सोसायटी, गुडलुक कोआपरेटिव हाउसिंग सोसायटी, द न्यू विनय कोआपरेटिव हाउसिंग सोसायटी, सुंदरनगर गणेश हाउसिंग को आपरेटिव सोसायटी जैसी करीब एक दर्जन सोसायटियों ने रहिवासियों की नाराजगी को देखते हुए संबंधित विभागों को पत्र लिखा है और उद्यान का नाम बदलने के फैसले को वापस लेने की मांग की है। मामले में शिवसेना विधायक संजय पोतनिस को भी पत्र लिखकर स्थानीय लोगों ने उद्यान का नाम बदले जाने पर नाराजगी जताई है। विवाद बढ़ने पर फिलहाल उद्यान के नाम पट्टिका को ढक दिया गया है।
मनपा में प्रस्ताव का किसी ने नहीं किया विरोध-रफीक शेख
मामले में स्थानीय कांग्रेस नगरसेवक रफीक शेख ने कहा गार्डन का नाम बदलने का प्रस्ताव मैंने ही रखा था जिसे मुंबई महानगर पालिका में मंजूरी मिली है। उद्यान समिति ने भी इसे स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि इलाके में रहने वाले 60 हजार लोगों में से तीन सोसायटियों के 15-20 लोग ही इसका विरोध कर रहे हैं जो असल में आरटीआई के नाम पर ब्लैकमेल करने का काम करते हैं। शेख ने कहा कि दिसंबर महीने में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई और भाजपा नगरसेवकों ने भी इसका विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ सपा, मनसे जैसी पार्टियों के नेताओं ने भी ख्वाजा गरीब नवाज को चादर भेजी है सभी उनका आदर करते हैं। शेख ने कहा कि मेरे वार्ड में सरपोतदार, गुरूनानक, रमाबाई के नाम पर पहले से उद्यान मौजूद हैं अगर एक उद्यान को ख्वाजा गरीब नवाज का नाम दे दिया गया तो इसमें क्या गलत है।
अजय सिंह, मुंबई भाजपा प्रवक्ता के मुताबिक उद्यान का नाम बदल कर एक धार्मिक गुरु के नाम पर इसके नामकरण की कोई जरुरत नहीं थी। तुष्टिकरण की राजनीति इस इलाके के लोगों को नहीं भा रही है, इस लिए इसका कड़ा विरोध हो रहा है। स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए’
Created On :   4 Feb 2022 9:09 PM IST