- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- टीके की दूसरी खुराक के लिए परेशान...
टीके की दूसरी खुराक के लिए परेशान हो रहे लोग, अब तक 1.8 करोड़ से अधिक को लगी वैक्सीन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए टीकाकरण बेहद अहम है, लेकिन फिलहाल मुंबई में कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध न होने के चलते वे लोग परेशान हैं जिन्हें इसकी दूसरी खुराक लेनी है। रविवार के बाद सोमवार को भी टीकाकरण केंद्रों पर कोवैक्सीन की खुराक उपलब्ध नहीं थी। टीके की दूसरी खुराक के लिए परेशान लोगों ने इसकी अनुपलब्धता पर नाराजगी जताई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने शहर के 105 टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी की जहां से टीके लगाए जाएंगे साथ ही यह भी सूचना दी कि केंद्रों पर केवल कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध है। सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक कोवैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक के बीच चार से छह सप्ताह का अंतर होना चाहिए। कोविशील्ड के लिए अंतर चार से आठ सप्ताह का अंतर रखने को कहा गया है। कई लोग जिन्होंने ट्विटर पर सूचना नहीं पढ़ी वे टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच गए और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। रूपेश लिंगायत नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीट कर कोवैक्सीन की अनुपलब्धता पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा कि मेरे 63 वर्षीय पिता को कोवैक्सीन की पहली खुराक लिए 43 दिन बीत गए मदद कीजिए।
परम संपत नाम के एक व्यक्ति ने लिखा कि वे दो बार टीककरण केंद्र जा चुके हैं लेकिन उन्हें कोवैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं मिली। मुंबई महानगर पालिका के आंकड़ों के मुताबिक महानगर में कुल 1 लाख 76 हजार 505 लोगों को कोवैक्सीन लगी है। इनमें से 56 हजार 338 को दोनों खुराक मिल चुकी है जबकि 1 लाख 20 हजार 167 लोग ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है और उन्हें दूसरी खुराक का इंतजार है। फिलहाल मुंबई में 175 टीकाकरण केंद्र है। जिनमें से 81 बीएमसी, 20 राज्य सरकार और 74 निजी अस्पताल चलाते हैं। वसई में रहने वाले एक मीडिया कर्मी बताते हैं टीके की दूसरी खुपराक लेने का समय आ गया है पर टीका उपलब्ध न होने के कारण वे दूसरी डोज नहीं ले पा रहे हैं।
महाराष्ट्र में अब तक 1.8 करोड़ से अधिक लोगों को लगा टीका
कोरोनारोधी टीके के किल्लत के बीच महाराष्ट्र में अब तक 1 करोड़ 80 लाख लोगों को कोरोना टीका लग चुका है। राज्य के स्वास्थ्य ने सोमवार को बताया कि राज्य में 1,80,88,042 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें मिल चुकी है। रविवार को 1,10,448 लोगों को टीके की खुराक दी गयी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, एक मई को 18 से 44 साल के उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू होने के बाद से इस समूह के 4,36,302 लोगों को टीके की खुराक दी गयी है। राज्य में 11,27,341 लोगों को टीके की पहली खुराक और 6,68,901 को दूसरी खुराक भी मिल गयी है। इसी तरह 15,04,578 फ्रंट लाईन वर्कर को पहली खुराक और 6,19,622 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी है। राज्य में 1,21,00,410 लोग पहली खुराक ले चुके हैं और 20,67,190 लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है।
Created On :   10 May 2021 6:14 PM IST