- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- People got angry after the transfer news of Singham of Jabalpur
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर : सिंघम के तबादले से लोगों में आक्रोश, लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मप्र में जबलपुर जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक अमित सिंह का तबादला होने से लोगों में आक्रोश है। लोगों रानीताल में इसके खिलाफ ट्रैफिक जाम करके अपना विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रो में लोगों द्वारा प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि यदि उनका तबादला आदेश शीघ्र ही निरस्त नहीं किया जाता है, तो वे लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
प्रदर्शन कर रहे अमित खम्परिया ने बताया की पुलिस अधीक्षक अमित सिंह का राजनीतिक कारणों से तबादला किया जा रहा है, जो की बिलकुल सही नहीं है। उन्होंने यह भी बताया की संस्कारधानी का हर एक नागरिक चाहता है की यह तबादला आदेश निरस्त किया जाए, जिसमें आम जनता चक्का जाम में उपस्थित रही। इसके साथ ही राष्ट्रीय आरक्षण पीड़ित वर्ग मोर्चा के समस्त नागरिक और हिंदू धर्म सेना के भी कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिस प्रकार से राजनैतिक दलों द्वारा विमान सत्ता एवं दरेवश के कारण प्रशासनिक अधिकारी को भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से वंचित कर अंगल आरोप प्रत्यारोप लगाकर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके प्रशासनिक अधिकारियों की कर्तव्य निष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है।
154 संगठनों के सदस्य हुए शामिल
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि 154 संगठनों के सदस्य की भावना को ठेस पहुंची है। संगठन का कहना है कि पुलिस अधीक्षक अमित सिंह एक ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ एवं मेहनती अधिकारी के रूप में उन्होंने जबलपुर शहर को अपराध मुक्त करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। जबलपुर शहर से यदि ऐसे निर्भीक निडर एवं साहसी पुलिस अधिकारी को हटाया गया है अब शहर का जनसामान्य सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने में पीछे नहीं हटेगा।
शनिवार देर रात हुआ तबादला
राज्य शासन ने शनिवार व रविवार की देर रात जबलपुर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह का अचानक तबादला कर दिया गया, उनके स्थान पर निमिष अग्रवाल को जबलपुर का नया एसपी नियुक्त किया गया। आज रविवार को जैसे ही आमजनों को एसपी के तबादले की जानकारी लगी, वैसे ही आक्रोश के स्वर मुखर होने लगे। कई संगठनों ने आज शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में एसपी के तबादले को लेकर विरोध आंदोलन किया गया।
तीन जिलों के अधीक्षकों पर गिरी गाज
उल्लेखनीय है कि देर रात चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों पर गाज गिरी है। जबलपुर एसपी अमित सिंह को हटाकर निमिष अग्रवाल को जबलपुर का नया एसपी बनाया गया है, पन्ना एसपी अनिल सिंह कुशवाहा को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। मयंक अवस्थी पन्ना के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। इसके अलावा सिंगरौली एसपी हितेश चौधरी को पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है, उनके स्थान पर दीपक कुमार शुक्ला सिंगरौली के नए पुलिस अधीक्षक होंगे।
तबादले का यह है कारण
जबलपुर एसपी अमित सिंह के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी, उनका मंत्री के साथ शादी में नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद से उन्हें हटाए जाने की चर्चा थी, वहीं सिंगरौली एसपी हितेश चौधरी को भाजपा ने हटाने की मांग की थी, वे शुजालपुर से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के भाई बताये जाते हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उपचुनाव रद्द कराएं,अन्यथा किसी सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार को निर्विरोध जितवा दें-पवार
दैनिक भास्कर हिंदी: शरद पवार ने कहा - निर्विरोध हो काटोल विधानसभा उपचुनाव, एनसीपी के 6 और प्रत्याशियों की सूची में पार्थ को उम्मीदवारी
दैनिक भास्कर हिंदी: मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट की सूची में डाले जाने का पाक नहीं करेगा विरोध - रिपोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम की दोटूक- किसी के विरोध से रद्द नहीं होगा नाणार रिफायनरी प्रोजेक्ट