- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ज्यादा बिल की शिकायत को लेकर बिजली...
ज्यादा बिल की शिकायत को लेकर बिजली दफ्तर में हंगामा, कुर्सियां-टेबलें बाहर फेंककर ताला जड़ा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी डैम से लगे कई गांवों में अनाप-शनाप बिजली बिल भेजे जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा के नेतृत्व में विद्युत विभाग के सिविल लाइन स्थित डिवीजनल कार्यालय में जमकर हंगामा किया। बिजली दफ्तर में जब उनकी सुनवाई के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा तो आक्रोशित प्रदर्शनकारी दफ्तर के अंदर घुसे ओर कुर्सी-टेबलों पर चढ़कर नारेबाजी की। इसके बाद कुर्सियां-टेबलें दफ्तर के बाहर फेंककर ताला जड़ दिया। बवाल मचने पर पुलिस मौके पर पहुंची, उसके बाद हंगामा शांत हुआ।
बिजली बिलों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बरगी डैम से लगे गांव नर्रई, सर्रई, गुगारिया, पिपरिया, सोहड़, पिंडरई आदि क्षेत्रों के ग्रामीण बड़ी संख्या में सिविल लाइन डिवीजनल कार्यालय पहुंचे। वहां पूरा दफ्तर एक बाबू के हवाले था। करीब एक घंटे इंतजार करने के बाद भी जब कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा तो प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो उठे और कार्यालय के अंदर घुसकर कुर्सियों-टेबलों पर कब्जा कर लिया। काफी देर हंगामा चलता रहा, उसके बाद उन्होंने अंदर रखी कुर्सियां-टेबलें बाहर फेंकीं और कार्यालय में ताला जड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सौरभ शर्मा ने बताया कि हंगामे के बाद डीई मुकेश श्रीवास्तव कार्यालय पहुंचे, वहां बहसबाजी के बाद बिलों में सुधार न होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान कांग्रेस नेता चमन श्रीवास्तव, रिजवान अली, रितेश गुप्ता, भोला सोनकर, अमित सोनकर, विष्णु विनोदिया, कैलाश ठाकुर एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
एक कमरे का बिल 30 हजार- प्रदर्शन के लिए बिजली दफ्तर पहुंचे ग्रामीणोंं का कहना था कि एक कमरे में रहने वाले गरीब मजदूरों का बिजली बिल 15 से 30 हजार तक आया है। वे लोग बिलों में सुधार के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई न होने पर उन्होंने कांग्रेस की हैल्पलाइन में संपर्क किया और फिर उसके बाद शहर मुख्यालय पहुंचे थे।
Created On :   12 Oct 2017 12:51 PM IST