सम्मेद शिखर तीर्थ की पवित्रता बचाने सड़क पर उतरा जन सैलाब

विरोध स्वरूप दिन भर जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख सम्मेद शिखर तीर्थ की पवित्रता बचाने सड़क पर उतरा जन सैलाब

डिजिटल डेस्क जबलपुर। झारखंड के गिरिडीह स्थित सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाए जाने का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जैन समाज सड़कों पर उतर आया। बुधवार को सकल जैन समाज के तत्वावधान में दिगंबर जैन पंचायत सभा के आह्वान पर कमानिया गेट से विशाल मौन जुलूस निकाला गया। बड़ा फुहारा, लार्डगंज, सुपर मार्केट, मालवीय चौक होते हुए जुलूस सिविक सेंटर स्थित वंदेमातरम चौक पहुँचा। जहाँ प्रशासिनक अधिकारियों को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जुलूस इतना विशाल था कि मालवीय चौक पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। विरोध स्वरूप दिन भर जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, इसका असर बाजार पर भी दिखा।
केसरिया और श्वेत रंगों से रंगीं सड़कें
जुलूस में पुरुष श्वेत परिधान पहनकर शामिल हुए, वहीं महिलाएँ केसरिया रंग के परिधानों में शामिल हुईं। जुलूस इतना विशाल था कि पूरी सड़कों पर श्वेत और केसरिया रंग ही नजर आ रहा था। दिव्यांग भी इस आयोजन में शामिल हुए। प्रदर्शन में श्वेताम्बर जैन समाज, कच्छी जैन समाज, समैया जैन समाज, स्थानकवासी जैन समाज, पंडित महासभा, सिख समाज, जीतो संस्था व सोशल ग्रुप का सहयोग रहा।
इन संस्थाओं के लोग भी हुए शामिल
विरोध प्रदर्शन में दिगंबर जैन पंचायत सभा, जैन नव युवक सभा, भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद सहित समाज के विभिन्न संगठन शामिल हुए। जुसूल में कटंगी, पनागर, शहपुरा सहित अन्य क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए। इस दौरान दिगंबर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष कैलाशचंद जैन, मनीष जैन कल्लू, अनिल जैन, सतीश जैन, मनीष जैन एवं भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के प्रदेश सचिव मनोज सेठ, आनंद जैन, चक्रेश नायक आदि शामिल हुए।
निर्णय वापस लेने पर जताई खुशी
श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा के अनुसार केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद झारखंड सरकार ने श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र की सूची से बाहर कर दिया है। श्री दिगंबर जैन राजनीतिक चेतना मंच के अध्यक्ष विजय जैन चुन्ना का कहना है िक झारखंड सरकार के निर्णय वापस लेने से समाज ने हर्ष जताया है। ज्ञापन अवसर पर पूर्व विधायक शरद जैन, सीए अखिलेश जैन, डॉ. अभिलाष पांडे, राहुल जैन, अतुल जैन दानी, दिनेश यादव, मुकेश राठौर आदि मौजूद रहे।
विरोध में छोड़े गुब्बारे
जैन दवा विक्रेताओं द्वारा दुकानें बंद रखकर परिवार सहित सिविक सेंटर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विरोध स्वरूप आसमान में 500 काले गुब्बारे छोड़े गए। इस मौके पर सचिव डॉ. चंद्रेश जैन, संभागीय सचिव आजाद जैन, डॉ. नीरज जैन, संजय नरेश जैन, संजय कुमार जैन आदि मौजूद रहे।

Created On :   21 Dec 2022 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story