- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- धूप में इंतजार करते थक गए लोग, बिना...
धूप में इंतजार करते थक गए लोग, बिना वैक्सीन निराश लौटे
टीके के लिए उत्साह भरपूर पर वैक्सीन सीमित अभियान को चोट पहुँचा रही टीकों की कमी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में कोराना के टीकाकरण अभियान में लोग भाग लेने तैयार हैं। टीकाकरण के लिए बनाये केन्द्रों में उत्साह के साथ बड़ी संख्या लोग पहुँच भी रहे हैं पर समय से पहले वैक्सीन खत्म हो रही हैं। इन हालातों में धूप में घंटों खड़े रहने के बाद कई केन्द्रों से लोग निराश भी लौट रहे हैं। वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साह पूरा है पर टीकों की कमी लोगों को परेशान कर रही है।
शहर से लेकर गाँव तक एक से हालात हैं। लोगों का कहना है िक स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द टीकों की संख्या बढ़ाना होगा नहीं तो जो समय सीमा वैक्सीन का टारगेट पूरा करने के लिए निर्धारित की गई है वह कभी पूरी नहीं हो सकती है। कोरोना की तीसरी लहर आने के पहले ज्यादा नहीं तो कम से कम एक ही टीका लग जाए इससे कुछ बचाव तो होगा। बुधवार को शहर में 103 केन्द्रों में 107 प्रतिशत टीकाकरण िकया गया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट कहती है कि पूरे जिले में 21800 के टारगेट के मुकाबले 23416 लोगों को टीका लगाया गया। जनवरी से लेकर अब तक पूरे अभियान में 11 लाख 77 हजार 660 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। आज गुरुवार को 40 केन्द्रों में 20 हजार लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा।
Created On :   8 July 2021 3:13 PM IST