- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जर्जर सड़क से परेशान लोगों ने माधव...
जर्जर सड़क से परेशान लोगों ने माधव गढ़ में हाइवे में लगाया जाम
डिजिटल डेस्क सतना। जानलेवा जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने सतना- रीवा नेशनल हाइवे पर माधव गढ़ में जाम लगा दिया। ग्रामीण इस बात को लेकर गुस्से में थे कि 4 बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी समस्या जस की तस है। समस्या का समाधान नहीं होने पर 15 दिन पहले ग्रामीणों ने हाइवे जाम करने की धमकी दी थी। हाइवे जाम करने की खबर पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अनुराधा सिंह ने आंदोलनकारी ग्रामीणों से 15 दिन की मोहलत ली।
गौरतलब है कि सतना- रीवा हाइवे का नए सिरे से टूलेन निर्माण 3 साल पहले हुआ था.तब इंक्रोचमेंट के कारण 900 मीटर का पैच छूट गया था। इसी पैच पर सीसी वर्क के लिए एनएच की पीडब्ल्यूडी विंग ने 3 करोड़ का प्लान भोपाल भेजा है। 3 माह से फाइल भोपाल में फंसी है। माधव गढ़ के उप सरपंच विपिन दुबे ने बताया कि धूल के गुबार से 200 परिवार परेशान हैं। दमा और श्वांस की बीमारियां बढ़ गई हैं।
Created On :   6 Dec 2021 7:40 PM IST