कठौंदा प्लांट की बदबू से लोग परेशान - निगम कमिश्नर से की गई हस्तक्षेप की माँग, नियमों का पालन कराया जाए

People upset due to the smell of Kathounda plant - demand for intervention from corporation commissioner
कठौंदा प्लांट की बदबू से लोग परेशान - निगम कमिश्नर से की गई हस्तक्षेप की माँग, नियमों का पालन कराया जाए
कठौंदा प्लांट की बदबू से लोग परेशान - निगम कमिश्नर से की गई हस्तक्षेप की माँग, नियमों का पालन कराया जाए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल में नगर निगम ने एनर्जी प्लांट की स्थापना कराई और वहीं पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ ही डॉग हाउस, पिग हाउस और मृत पशुओं के निस्तारण के इंतजाम भी कराए गए हैं। शुरूआत में तो प्लांट की देखरेख ठीक से होती थी इसलिए परेशानी नहीं हुई, लेकिन अब यहाँ होने वाली गंदगी और बदबू से आसपास के रहवासी क्षेत्रों में लोगों को परेशानी होने लगी है। पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है जिससे हजारों लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। ग्रीन सिटी विकास समिति द्वारा एक पत्र नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार सिंह को सौंपा गया, जिसमें माँग की गई है कि वायु एवं जल प्रदूषण हेतु सीवर प्लांट संचालक को निर्देशित किया जाए कि कचरा और दूषित जल का भण्डारण प्रदूषण नियंत्रण मंडल के मानकों के आधार पर ही किया जाए। समिति के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्रीन सिटी, शिवाजी नगर, मदर टेरेसा नगर और आसपास की करीब एक दर्जन कॉलोनियों में कठौंदा प्लांट का असर देखा जा रहा है। निगम के डॉग हाउस से आवारा श्वान कॉलोनियों में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे यहाँ अफरा-तफरी रहती है। लोगों का कहना है कि शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो न्यायालय की शरण ली जाएगी। 
 

Created On :   25 Dec 2020 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story