- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आईटीआई में प्रवेश के लिए अवधि बढ़ी,...
आईटीआई में प्रवेश के लिए अवधि बढ़ी, ऑनलाइन आवेदन में किया बदलाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में दाखिले के लिए समय सीमा 27 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। मुंबई उपनगर जिले के व्यावसायिक शिक्षा व प्रशिक्षण अधिकारी प्रदीप दुर्गे ने यह जानकारी दी। मुलुंड आईटीआई में पत्रकारों से बातचीत में दुर्गे ने इच्छुक विद्यार्थियों से दाखिले के लिए आवेदन करने का आवाहन किया। इसके अलावा जो विद्यार्थी अर्ज कर चुके हैं लेकिन दाखिले की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं वे भी ऑनलाइन अर्ज में बदलाव, फीस भरे और दाखिला निश्चित करने जैसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी www.dvet.admission.gov.in वेबसाइट पर हासिल की जा सकती है।
मुंबई विभाग के 7 जिलों में 67 सरकारी आईटीआई हैं जिनमें से 49 सामान्य, 3 महिलाओं के लिए, 10 आदिवासी, 2 अल्पसंख्यकों के लिए हैं इसके अलावा 3 आदिवासी आश्रमशाला भी हैं। इसके अलावा मुंबई में 39 निजी आईटीआई भी हैं। फिलहाल सरकारी और निजी आईटीआई की 20 हजार 184 जगहों के लिए दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन दाखिले के पहले चरण में 29 जुलाई तक सरकारी आईटीआई में 12 हजार 394 उम्मीदवारों को सीटें आवंटित कर दी गईं हैं जिनमें से 1 अगस्त तक 2 हजार 157 उम्मीदवारों ने दाखिला सुनिश्चित कर लिया है। बाकी उम्मीदवारों से प्रक्रिया 3 अगस्त कर पूरी कर लेने की अपील की गई है। दाखिले की प्रक्रिया पांच चरणों में पूरी होगी। आईटीआई में 30 फीसदी जगहें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं जबकि अल्पसंख्य आईटीआई में 70 फीसदी सीटें अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। आदिवासी आईटीआई में 75 फीसदी सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं।
Created On :   1 Aug 2022 9:15 PM IST