- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सरपंच-उप सरपंच के लिए चुनाव के लिए...
सरपंच-उप सरपंच के लिए चुनाव के लिए ग्राम पंचायत की बैठक बुलाने मिली अनुमति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के कुछ ग्रामपंचायतों में रिक्त पड़े सरपंच व उपसरपंच के पद पर चुनाव के लिए जरूरी ग्रामपंचायत की बैठक के लिए मंजूरी दे दी गई है। राज्य के ग्रामीण विकास विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने यह जानकारी दी है। इस संबंध में जारी आदेश में स्प्ष्ट किया गया है कि बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए । इसके साथ ही राज्य के स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव व उपचुनाव संबधी जारी कार्यो को उसी पड़ाव पर रोक दिया गया है जहां पर वे थे।
गौरतलब है कि कुछ ग्रामपंचायतों में सरपंच व उपसरपंच के पद इस्तीफे के चलते रिक्त हुए हैं। कुछ जगह पर यह पद अन्य कारणों के चलते खाली हुए हैं। इसलिए इन पदों पर चुनाव कराना जरूरी है। इसलिए ग्रामपंचायतों को जरुरी बैठक करने की मंजूरी दी गई है। इस संबंध में जिलाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। चुनाव को लेकर विशेष रूप से कोल्हापुर के बारे में विचार किया जा रहा है। कोरोना के प्रकोप मद्देनजर ग्रामसभा की बैठक को भी अंशकालिक समय के लिए अगले आदेश तक रोक दिया गया है। इसलिए मई में होने वाली ग्रामसभा की अनिवार्य बैठक नहीं हो पाएगी।
Created On :   13 May 2020 7:41 PM IST