- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दिवाली में पांच दिनों के लिए जैन...
दिवाली में पांच दिनों के लिए जैन मंदिर खोलने हाईकोर्ट से मांगी अनुमति
डिजिटल डेस्क मुंबई। दिवाली के दौरान पांच दिनों के लिए जैन मंदिर खोलने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया गया है। जिससे जैन समुदाय के लोग अपनी विशेष पूजा कर सके। यह आवेदन ट्रस्टी आत्मकमल लब्धिश्वरजी जैन ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से दायर किया गया है। आवेदन में 13 नवंबर से 17 नवंबर के बीच सीमित समय के दौरान पूजा व भक्तों के लिए मंदिर खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया गया है। आवेदन में कहा गया है कि मंदिर ट्रस्ट राज्य सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने को तैयार है।
आवेदन में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ने 4 जून 2020 को निर्देश जारी कर गैर प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रार्थना स्थल खोलने की इजातत दी है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार कैसे प्रार्थना स्थलों को खोलने की अनुमति नहीं दे सकती। आवेदन में कहा गया है कि राज्य सरकार ने होटल, रेस्टोरेंट, बार, मॉल व व्यायामशाला तक खोलने की इजाजत दी है। मेट्रो व मोनो रेल चल रही है। बेस्ट बस को पूरी क्षमता के साथ चलने की इजाजत दी गई है। ऐसे में मंदिर को शुरु करने की इजाजत न देना भेदभावपूर्ण है।
आवेदन के मुताबिक व्यामाशाला, होटल व बार यहां से संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा है क्योंकि यहां लोगों की भीड़ ज्यादा जमा होती है। फिर भी इन्हे शुरु करने की इजाजत दी गई है। आवेदन के मुताबिक मंदिर खुलने से सरकार के राजस्व बढेगा।मंदिर से अर्थव्यावस्था को भी योगदान मिलेगा। क्योंकि मंदिर में काफी लोग कार्यरत रहते हैं। इसके अलावा पूजा समाग्री की बिक्री भी मंदिर पर निर्भर है।
Created On :   2 Nov 2020 6:12 PM IST