- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में एथेनॉल के नए प्लांट...
महाराष्ट्र में एथेनॉल के नए प्लांट स्थापित कराने की अनुमति दी जाए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिर्डी से शिवसेना सांसद सदाशिव लोखंडे ने लोकसभा में सरकार से एथेनॉल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र में एथेनॉल के नए प्लांट स्थापित कराने की अनुमति तथा तेल कंपनियों के माध्यम से इसकी सीधी खरीद हो, इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने जाने का सरकार से अनुरोध किया। उन्होंने सदन में सरकार का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र गन्ने की उपज में दूसरे नंबर पर है, लेकिन आज भी गन्ना उत्पादकों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। आज भी उनका गन्ना मिलों की तरफ काफी रुपया बकाया पड़ा है। उन्होंन कहा कि प्रदेश में आजादी से पहले जिन सहकारी चीनी मिलों की स्थापना महज 2 से 5 करोड़ की लागत में की गई थी, आज वे जिला सहकारी बैंकों द्वारा उन्हें दिए गए कई करोड़ रुपये कर्ज में डूबी हुई है। उन्होंने सदन को इस मुद्दे से भी अवगत किया कि महाराष्ट्र में एथेनॉल के उत्पादन के लिए 25 किलोमीटर का दायरा निश्चित किया गया है और गन्ना उत्पादकों को 2500 रुपये प्रति टन दाम दिया जा रहा है। जबकि चीनी मिलें गन्ने से चीनी के अलावा अल्कोहल, रसायन, अपारंपरिक ऊर्जा स्रोत आदि भी तैयार करती है, लेकिन इसका लाभ गन्ना उत्पादकों को नहीं मिलता है। लिहाजा सरकार 25 किलोमीटर के दायरे को हटाए, ताकि किसान खुले बाजार में वे अपना गन्ना बेच सके। इससे उन्हें 2500 के स्थान पर 3000 रुपये प्रति टन दाम मिल सकेगा। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि गन्ना किसानों के हित में राज्य सरकार की बिना अनुमति के एथेनॉल उत्पादन के नए संयंत्र स्थापित किए जाने और तेल कंपनियों द्वारा इसकी सीधी खरीद किए जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए सकारात्मक कदम उठाए।
Created On :   17 March 2022 8:24 PM IST