- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दिन में बेचता था सब्जी, रात में...
दिन में बेचता था सब्जी, रात में देता था चोरी की वारदात को अंजाम, गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। दिन में सब्जी का धंधा करता था और रात होते ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था। गोरखपुर पुलिस ने ऐसी ही चोरी का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है,जिसके बाद और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर थाना अंतर्गत निर्मला जयसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर रोड ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह सब्जी का व्यापार करती है। 17 जनवरी को घर में ताला लगाकर पति एवं बेटे के साथ रीवा चली गयी थी। वापस आने पर जब 26 जनवरी को रात 10.30 बजे घर वापस आयी तो उसके होश उड़ गए। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और जेवरात गायब थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महानद्दा का रहने वाले ब्रजेश रजक को गिरफ्तार किया, तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
यह सामान हुआ था चोरी-
पुलिस ने बताया कि 1 मंगल सूत्र वजनी 1 तोला, 2 अंगूठी वजनी 6 ग्राम, कान का सुईधागा वजनी 3 ग्राम एवं चांदी की 1 करधन वजनी 500 ग्राम, 1 हाफ कड्डोरा वजनी 250 ग्राम, नगदी 10 हजार रूपये, कमरे मे रखा एक भारत कम्पनी का गैस सिलेण्डर गायब था। कोई अज्ञात चोर सूने मकान के साईड की खिड़की की अंदर से लगी चिटकनी खोलकर अंदर घुसकर नगदी सहित सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया है। जांच के दौरान पता चला कि सब्जी बेचने वाले एक युवक ब्रजेश रजक को 25 जनवरी की रात निर्मला जैसवाल के घर के आसपास घूमते हुये देखा गया है।
जब उससे हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने चोरी करना स्वीकार करते हुये जेवरों को घर मे छिपाकर रखना बताया। आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये जेवर सोने की अंगूठी, कान का सुईधागा, एवं चांदी के जेवर तथा नगदी 5800 रूपये जप्त किये गये, शेष रूपये खर्च कर देना बताया। वहीं मंगलूसत्र रास्ते मे कही गिर जाना की जानकारी दी है। आरोपी ब्रजेश रजक उम्र 28 वर्ष मूल निवासी बरगी नगर हाल महानद्दा की प्रकरण मे गिरफ्तारी की जाकर और भी प्रकरणों मे पूछताछ जारी है। आरोपी की तलाश कर पूछताछ करते हुये चुराया हुआ मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी गोरखपुर उमेश तिवारी, पीएसआई रोहित द्विवेदी, गरिमा मिश्रा, सउनि विनोद शर्मा, की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   27 Jan 2019 7:00 PM IST