- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- करंट लगने से युवक की मौत
करंट लगने से युवक की मौत

By - Bhaskar Hindi |10 Aug 2020 6:30 PM IST
करंट लगने से युवक की मौत
डिजिटल डेस्क सतना। सभापुर थाना अंतर्गत निमहा गांव में करंट लगने से युवक की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अमन मिश्रा पुत्र राजललन मिश्रा 18 वर्र्ष दोपहर को खेत पर गया था, जहां बिजली का तार जमीन पर गिरा था। इस बात से अनजान युवक आगे बढ़ा तो तार में फंस गया,जिससे पूरे शरीर में करंट फैल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उधर जब परिजनों को पता चला तो युवक को आनन-फानन बिरसिंहपुर अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम सुबह कराया गया।
Created On :   10 Aug 2020 6:30 PM IST
Next Story