- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पीटर की स्पेशल जेल में भेजने की...
पीटर की स्पेशल जेल में भेजने की मांग खारिज, ऑपरेशन के बाद मांगी थी सुविधा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीबीआई की विशेष अदालत ने शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी पीटर मुखर्जी की स्पेशल जेल में स्थानांतरित करने की मांग को अस्वीकार कर दिया है। मुखर्जी को फिलहाल आर्थर रोड की जनरल बैरेक में रखा गया है। मुखर्जी ने कोर्ट में आवेदन दायर कर कहा था कि पिछले दिनों उसकी हृदय से जुड़ी सर्जरी हुई है। जनरल बैरक में स्वच्छता व सुविधाओं की कमी है। जिसके कारण उनको संक्रमण की चिंता सता रही है। इसलिए स्पेशल जेल में भेजे जाने की मांग की थी।
गुरुवार को न्यायाधीश जेसी जगदाले के सामने मामले की सुनवाई हुई। मामले से जुड़े तथ्यों पर गौर करने के बाद न्यायाधीश ने कहा कि किस कैदी को कहा रखना है यह जेल का प्रशासनिक मामला है। हम इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। इस तरह से न्यायाधीश ने पीटर के आवेदन में की गई मांग के विषय में किसी भी तरह का निर्देश जारी करने से इंकार कर दिया।
Created On :   21 Nov 2019 8:05 PM IST