- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाईकोर्ट में नर्सों की हड़ताल के...
हाईकोर्ट में नर्सों की हड़ताल के खिलाफ याचिका दायर
By - Bhaskar Hindi |17 Jun 2021 11:07 AM IST
हाईकोर्ट में नर्सों की हड़ताल के खिलाफ याचिका दायर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना काल में नर्सों की हड़ताल के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका पर जल्द सुनवाई हो सकती है। यह याचिका नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे और रजत भार्गव की ओर से दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि नर्सों की हड़ताल अवैध है। अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2016 और 2018 में भी नर्सों ने हड़ताल की थी। हड़ताल के खिलाफ दोनों बार हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हड़ताल समाप्त होने के कारण याचिका वापस ले ली गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने भविष्य में हड़ताल होने पर याचिका दायर करने की छूट प्रदान की थी। याचिका में कहा गया है कि नर्सों की हड़ताल की वजह से कोरोना काल में मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।
Created On :   17 Jun 2021 4:36 PM IST
Tags
Next Story