सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर हुई याचिका

Petition filed in Bombay high court seeking CBI inquiry of Disha Salians death
सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर हुई याचिका
सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर हुई याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले की जांच सीबीआई को सौपने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। यह याचिका सुशांत के दोस्त व जिम पार्टनर सुनील शुक्ला ने दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि सालियान की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। इसलिए इसकी जांच सीबीआई का सौपी जाए। याचिका के मुताबिक सीबीआई सुशांत मामले की जांच कर रही है। ऐसे में यदि सालियान प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी जाती है तो बेहतर होगा। 

याचिका में दावा किया गया है कि मुंबई पुलिस ने सालियान मामले से जुड़े कई पहलुओं पर विचार नहीं किया है। याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा है कि उसके पास कई दस्तावेज है जो दर्शाते हैं कि मार्च व अप्रैल 2020 में सुशांत व सैलियन एक दूसरे के संपर्क में थे। याचिका के मुताबिक 8 जून 2020 को मलाड इलाके में स्थित एक इमारत से कूदकर सालियान ने आत्महत्या कर ली थी। इसके ठीक 6 दिन बाद सुशांत की मौत का मामला सामने आया था। इन दोनों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। इसलिए मामले की जांच सीबीआई को सौप दी जाए। 

Created On :   29 Oct 2020 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story